सीएम भजनलाल ने आगे लिखा, “आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के गरिमामय दायित्व का निर्वहन करते हुए, वह प्रेरणादायक क्षण मेरे मानस-पटल पर सदैव अंकित है। यह मेरी राजनीतिक यात्रा का वह महत्वपूर्ण पड़ाव था, जिसने जन-सेवा के प्रति मेरे संकल्प को और भी सुदृढ़ किया।”
किरोड़ीलाल के बाद अब हनुमान बेनीवाल ने भी खोला मोर्चा, एसआई भर्ती परीक्षा रद्द को लेकर करेंगे बड़ा आंदोलन
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस तस्वीर को लोकतंत्र की ताकत का उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि गांव के हर व्यक्ति की भागीदारी, उनका समर्थन और विश्वास ही उन्हें आगे बढऩे की ताकत देता है। यह तस्वीर यह दर्शाती है कि कैसे गांव से शुरू हुई उनकी यात्रा उन्हें राज्य के सर्वोच्च पद तक ले आई।थप्पड़ कांड के बाद फिर चर्चा में नरेश मीणा, इस बार शादी कार्ड से बटोरी सुर्खियां
जनसेवा का संकल्पमुख्यमंत्री ने इस पोस्ट के जरिए अपने प्रदेशवासियों के प्रति अपने दायित्व को और मजबूती से जाहिर किया। उन्होंने लिखा कि उनका संकल्प जनता की सेवा के लिए हमेशा दृढ़ रहेगा। यह तस्वीर उनके लिए न केवल यादगार है, बल्कि एक नई ऊर्जा का स्रोत भी है।