सीएम ने कहा, ‘मुझे प्रसन्नता है कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता समूह को महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत चेक वितरण किया गया है, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चेक और फ्लैट आवंटन पत्र वितरित किए गए हैं।’
इस अवसर पर वर्चुअली सीएम ने सशक्त राष्ट्र व समाज निर्माण में अपना अतुलनीय योगदान देने वाली नारी शक्ति को सम्मानित किया एवं महिलाओं को समर्पित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम ने ‘लखपति दीदी योजना’ और ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ का जिक्र कर कहा कि महिला और बालिका केंद्रित ये योजनाओं से राज्य की नारी शक्ति सशक्त हो रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप बहनें इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर लाभ लें।
इस दौरान कार्यक्रम में प्रेदश के दोनों उपमुख्यमंत्री उपस्थित रहे। दिया कुमारी ने कहा कि आज के युग में यदि किसी ने महिला सशक्तिकरण की बात की है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने की है। उन्होंने कहा केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की योजनाएं नारी सशक्तिकरण का स्वर्णिम अध्याय लिख रही है।