राज्य में ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ अभियान का आयोजन
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि आमजन के लिए ई-संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसिन की सुविधा, 1 लाख 67 हजार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की गई है। राज्य को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ अभियान आयोजित किया जा रहा है।
Rajasthan Budget 2025 : आम जनता को बजट में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मिल सकता है बड़ा तोहफा, सीएम भजनलाल ने दिए संकेत प्रदेश को बनाया जा रहा विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाओं का हब
सीएम भजनलाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। इसी क्रम में
जयपुर में जल्द ही आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त कार्डियक टॉवर की सुविधा मिलेगी, जहां हृदय रोगों का विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध होगा। साथ ही, प्रतापनगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल को एम्स की तर्ज पर रिम्स के रूप में विकसित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Hanumangarh Crime News : नहाते समय विवाहिता की फोटो खींची, वायरल की धमकी देकर किया ब्लैकमेल व रेप ‘मा’ योजना से आमजन को मिल रहा लाभ – गजेन्द्र सिंह खींवसर
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘मा’ योजना से आमजन को बहुत लाभ मिल रहा है। साथ ही, सरकार ने डिजिटल हैल्थ टेक्नोलॉजी, टेलीमेडिसिन, आभा आईडी, मेडिकल स्टाफ में भर्ती सहित विभिन्न कार्य किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि हम सभी के सहयोग से स्वस्थ राजस्थान के संकल्प को गति मिलेगी।