महाराष्ट्र में प्रवासी राजस्थानियों को साधने में जुटे सीएम भजनलाल, आज इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
CM Bhajanlal Maharashtra Tour: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी को साधने में जुटे हुए है।
जयपुर। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी को साधने में जुटे हुए है। पुणे के भोसरी में शुक्रवार को राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा आज मुंबई में राजस्थानी समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा सीएम भजनलाल कई कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे। बता दें कि बीजेपी नेतृत्व ने सीएम भजनलाल शर्मा को प्रवासी राजस्थानियों को साधने की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में वे लगातार महाराष्ट्र में चुनावी सभा करने के साथ ही प्रवासी राजस्थनियों से मुलाकात करने में जुटे हुए है।
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा आज मुंबई में कई कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुंबई स्थित सोफिटेल होटल में वे सुबह 9:30 बजे राजस्थानी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे मलाड (पश्चिम) स्थित गोरेगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राजस्थानी समाज सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दोपहर 12.15 बजे सीएम भजनलाल विभिन्न राजस्थानी समाज संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ लंच पर चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक सीएम भजनलाल दोपहर 2:45 बजे भिवंडी में राजस्थानी समाज सम्मेलन और शाम 4:45 बजे राजस्थानी प्रतिनिधि मंडल के साथ चाय पर चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम 5:45 बजे राजस्थानी समाज सम्मेलन पपैया ग्राउण्ड में शामिल होंगे।
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को जिताएगा राजस्थानी समाज
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के तहत पुणे के भोसरी में आयोजित राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महायुति प्रत्याशी को समर्थन देकर विजयी बनाने के लिए अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और इसके सहयोगी सिर्फ झूठ व लूट की बात करते हैं। यह महाअघाड़ी गठबंधन नहीं, बल्कि ठगबंधन है, जिसने जनता को ठगा है। महाराष्ट्र को ऐसे ठगबंधन की जरूरत नहीं है, जो जनता को धोखे के सिवा कुछ न दे सके। चुनाव के समय अफवाहों को सहारा लेने वाली कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है, लेकिन महाराष्ट्र की जनता इन भ्रष्टाचारियों को वोट की चोट से सबक सिखाएगी।