scriptRajasthan Paper Leak: हम मगरमच्छ की ओर बढ़ रहे… पेपर लीक पर सीएम भजनलाल का बड़ा बयान | CM Bhajanlal big statement on Rajasthan paper leak | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Paper Leak: हम मगरमच्छ की ओर बढ़ रहे… पेपर लीक पर सीएम भजनलाल का बड़ा बयान

Mukhyamantri Rojgar Utsav: पेपर लीक पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम दो को पकड़ते हैं तो चार नाम और सामने आ जाते हैं। लेकिन…

जयपुरSep 18, 2024 / 07:04 am

Anil Prajapat

CM Bhajanlal Sharma
Jaipur News: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा किए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ अन्याय किया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन स्थिति यह है कि दो को पकड़ते हैं तो चार नाम और सामने आ जाते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा में किसी ने कहा था कि पेपरलीक मामले में मछलियां पकड़ रहे हों, मगरमच्छ कब पकड़ोंगे। अब आप देख रहे हो ना, हम उसकी तरफ ही बढ़ रहे हैं और वे हाथ भी आ गए हैं।
मुख्यमंत्री शर्मा ने मंगलवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में यह बात कही। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों व परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। आठ हजार से ज्यादा कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। साथ ही, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उनसे संवाद भी किया। जिसमें कुछ नवनियुक्त कार्मिकों ने मुख्यमंत्री को घर आकर मां के हाथ का चूरमा खाने का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री ने कुसुम योजना के तहत अलग-अलग जिलों में 608 सोलर प्लांट का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने नमस्ते योजना के लाभार्थियों को पीपीई किट व पीएम आवास ग्रामीण योजना के एक लाख 15 हजार लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी दिए। मां वाउचर योजना की भी शुरुआत की।

जिसमें काम का जज्बा, उसी का ईश्वर देता साथ

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि, हमने बजट में जो भी घोषणा की है। उसे धरातल पर उतार रहे हैं। हमारे पास जिस पार्टी के विधायक की मांग आई, उसे हमने पूरा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि, कई लोग तो यह तक कहते हैं कि मुरलीवाला, बंसीवाला काम नहीं करता, उनके चित्रों से काम थोड़ी चलता है। वे मुरली वाले को मानते ही नहीं है। हम तो सनातनी हैं, इसलिए मुरलीवाले को बहुत मानते हैं। जिसमें काम करने का जज्बा होता है, ईश्वर उसी का साथ देता है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर चला भजनलाल का बुलडोजर, शोभायात्रा में पथराव करने वालों पर रातों-रात बड़ा एक्शन

चिकित्सा मंत्री बोले, तेज गति से दौड़ रहा डबल इंजन, लगेगा झटका

चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कार्यक्रम में हंसते हुए कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार में आगे वाला इंजन बहुत तेजी से दौड़ रहा है, वहीं पीछे वाला इंजन भी बराबर की टक्कर दे रहा है। अब वो दिन आने वाला है, जब किसान खेतों में दिन में पानी देंगे और रात में अच्छी पिक्चर देखकर सो जाएंगे। यहां पर इतनी बिजली पैदा हो रही है कि, राजस्थान के आदमी से कोई हाथ मिलाएगा तो उसके 440 वोट का झटका लगेगा। कार्यक्रम को मंत्री जोगाराम पटेल ने भी संबोधित किया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Paper Leak: हम मगरमच्छ की ओर बढ़ रहे… पेपर लीक पर सीएम भजनलाल का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो