scriptसीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस स्टेडियम में बारिश के बीच किया परेड का निरीक्षण, झंडारोहण किया | CM Bhajan Lal Sharma inspected the parade amid rain at SMS Stadium and hoisted the flag | Patrika News
जयपुर

सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस स्टेडियम में बारिश के बीच किया परेड का निरीक्षण, झंडारोहण किया

प्रदेशभर में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

जयपुरAug 15, 2024 / 10:47 am

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रदेशभर में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान बारिश के बीच राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें

IMD ने जारी किया 15-16-17 अगस्त का पूर्वानुमान, राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश

सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए सबसे सबसे पहले भारत माता की जय के नारे लगवाएं। इसके बाद सीएम ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी। सीएम ने कहा कि आज देश आजादी के महोत्सव के रंग में रंगा हुआ है। आज सभी अपने घरों पर तिरंगा लहरा रहे है। हमारी सरकार ने प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाया है। हमने पिछले आठ महीने में प्रदेश के विकास के लिए अहम फैसले लिए है।
संबोधन में सीएम भजनलाल की खास बातें…

— सीएम ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि प्रदेश के खिलाड़ी खूब खेले। इसके लिए मिशन ओलंपिक शुरू किया जाएगा।
— इसके अलावा अग्निवरों को विशेष पैकेज दिया जाएगा।
— 1000 से अधिक गांवों को डामर सड़कों से जोड़ा जाएगा।
— 6 वृहद पेयजल परियोजनाओं का कार्य किया जाएगा।
— 183 शहरी क्षेत्रों में 5180 करोड़ के काम दो साल में होंगे।
— किसान पशुपालन के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ से ज्यादा के कार्य होंगे।
— राइजिंग राजस्थान के आयोजन से निवेश का हब बनेगा राजस्थान
— 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करके 5 सालों में 53 लाख किलोमीटर हाईवे का निर्माण होगा।
— ऊर्जा के क्षेत्र में हमने 2 लाख 24 हज़ार करोड़ के एमओयू किए है।
— प्रदेश सरकार राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दूरदर्शी योजनाओं पर काम कर रही है।

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल शर्मा ने एसएमएस स्टेडियम में बारिश के बीच किया परेड का निरीक्षण, झंडारोहण किया

ट्रेंडिंग वीडियो