कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। उनके स्वागत के दौरान प्रदेश के कई नेता मौजूद थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। राजस्थान मंडप में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उनकी हर जरूरत के लिए हमेशा तैयार है। आज दोपहर 1:40 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के पैवेलियन वापस लौटेंगे। इसके बाद दोपहर 2:15 बजे वे जयपुर के लिए रवाना होंगे।