scriptकांग्रेस के नेता आपकी सरकार को बार-बार पर्ची सरकार बताते हैं? जानिए सवाल पर क्या बोले CM भजनलाल | CM Bhajan Lal Sharma Candid Answer said Lok Sabha Elections 2024 BJP is going through tsunami will win all 25 seats | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस के नेता आपकी सरकार को बार-बार पर्ची सरकार बताते हैं? जानिए सवाल पर क्या बोले CM भजनलाल

Exclusive Interview: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने के बाद सरकार के सौ दिन होने पर पहली बार सिर्फ राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए।

जयपुरMar 24, 2024 / 12:19 pm

Sanjay Kumar Srivastava

cm_bhajanlal_sharma.jpg

अरविन्द सिंह शक्तावत

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शनिवार को सौ दिन का कार्यकाल पूरा कर लिया। इस कार्यकाल में सरकार ने दशकों पुराने पानी के मुद्दों पर कुछ ठोस कदम उठाए और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने का प्रयास भी किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने के बाद सरकार के सौ दिन होने पर पहली बार सिर्फ राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए।

CM ने विपक्ष के आरोपों पर साफ कहा कि वे कितना ही पर्ची-पर्ची कर लें, लेकिन सच यही है कि ये पर्ची सरकार नहीं है। ये सरकार पर्चे लीक करने वालों पर एक्शन करने वाली सरकार है। आगे-आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है। मैं और मेरी सरकार न रुकेगी, न थकेगी, सिर्फ जनता के लिए काम करेगी।

Q कांग्रेस के नेता आपकी सरकार को बार-बार पर्ची सरकार बताते हैं?

ये सही बात है कि कांग्रेस के समय पर्चियां ज्यादा चलती थीं। इसलिए आज उनको हमारी सरकार पर्ची की सरकार लगती है, जबकि कांग्रेस सरकार बिना पर्ची और खर्ची के नहीं चलती थी। आए दिन कांग्रेस के विधायक, मंत्री सरकार पर आरोप लगाते रहते थे। कांग्रेस को आज यह नहीं दिख रहा। हमारी सरकार पर्ची की नहीं, पर्चे लीक करने वालों पर एक्शन करने वाली सरकार है।


Q भाजपा किन मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव में जनता के पास जाएगी?

पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी और गारंटी पूरा होने की गारंटी, ये सबसे बड़ा मुद्दा है। दस साल की योजनाएं, गरीब और अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं। वही हमारा सकारात्मक मुद्दा है। कांग्रेस ने नेगेटिव भूमिका निभाकर जनता में स्वयं की नकारात्मक भूमिका बनाई है, जो उसे नुकसान पहुंचाएगी। हम जनता के सामने ईमानदारी के साथ जाएंगे। बरसों से जनता को कांग्रेस झूठ और झांसा दे रही है, उसे जनता के सामने रखेंगे।


Q राज्य सरकार ने 3 माह में कौन से खास कार्य किए हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का भाजपा सरकार में विश्वास बढ़ा है?

हम 3 महीने चैन से नहीं बैठे हैं। मैंने खुद ने 18-18 घंटे काम कर राजस्थान को अग्रणी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 450 रुपए में सिलेंडर, जल समस्याओं का निराकरण, ईआरसीपी, यमुना समझौता, देवास में शिलान्यास, ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक एमओयू, समर्थन मूल्य पर बोनस, श्रीअन्नपूर्णा रसोई योजना, पेपरलीक पर एसआईटी, अपराधों की रोकथाम के लिए टास्क फोर्स, सामाजिक सुरक्षा में पेंशन में बढ़ोतरी, महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण, मीसा बंदियों का सम्मान, अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई, पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत और श्रीराम मंदिर अयोध्या में वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क यात्रा जैसे महत्वपूर्ण काम किए हैं। हमने चाक-चौबंद होकर प्रशासन को दुरुस्त कर काम किया तो जनता में विश्वास बढ़ा।


Q कांग्रेस से भाजपा में आए मालवीया को टिकट देना पड़ा, कार्यकर्ताओं में क्या नकारात्मक संदेश नहीं जाएगा?
कांग्रेस से कार्यकर्ता छिटक रहा है। कांग्रेस आज नेतृत्वविहीन और नीतिविहीन होती जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों और भाजपा की विचारधारा से महेन्द्रजीत मालवीया एवं अन्य नेता जुड़े हैं। अब वह पार्टी के कार्यकर्ता हैं। समस्त कार्यकर्ता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

Q. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। हाल ही अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी भी हुई है?

जो गलत काम करेगा, कानून उस पर कार्रवाई करेगा। ये कांग्रेस की रणनीति है कि देश की प्रतिष्ठित संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम किया जाए। ये आज से ही नहीं है। कांग्रेस आजादी के बाद से सभी संस्थाओं का दुरुपयोग करती रही है। हम संवैधानिक संस्थाओं में कोई हस्तक्षेप नहीं रखते। संस्थाएं अपने कानून के दायरे में रहकर काम करती हैं।
Q. सरकार का गठन होते ही पेपरलीक प्रकरण में टीम बनाई, उसके काम से कितने संतुष्ट हैं?

गांव के युवा, किसानों के बच्चे, जिन्होंने उधार लेकर अपनी परीक्षा की तैयारी की और 19 पेपर लीक होते चले गए। युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली यह कैसी सरकार थी। हमने एसआईटी का गठन किया और 63 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया।
Q. भाजपा की नई पीढ़ी काम कर रही है, कार्यकर्ताओं की उम्मीद कैसे पूरी होगी ?

मैंने दो दिन पहले अपने भाषण में कहा था कि कार्यकर्ता अपनी चिंता छोड़ दें। आप कैमरे की नजर में हैं। हम निश्चित रूप से नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। भाजपा सभी कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है।
Q. भाजपा ने चूरू के मौजूदा सांसद का टिकट काट दिया, उसे कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया, इसका क्या असर पड़ेगा?

चूरू से हमने दिव्यांग और पैरालंपिक खिलाड़ी को टिकट दिया, जो केंद्रीय चुनाव समिति का शानदार फैसला है। चूरू की जनता निश्चित रूप से सीधे, सरल व ईमानदार उम्मीदवार देवेन्द्र झाझड़िया को जिताएगी।
Q. आप पहली बार विधायक फिर सीएम बनाए गए, ज्यादातर मंत्री भी पहली बार ही सरकार में आए हैं, ऐसा कर पार्टी ने क्या संदेश दिया है ?

भाजपा का कार्यकर्ता लगातार काम करने में माहिर है। मैं पहली बार विधायक और पहली बार में ही सीएम बना हूं। लेकिन, मैंने 10 साल से महामंत्री के रूप में 15-15 घंटे काम किया और हमारा मंत्रिमंडल भी देश का पहला युवा मंत्रिमंडल है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा और मेहनत से काम कर रहे हैं।
Q. चुनावी माहौल में गारंटियों का दौर चल रहा है, आप भी हर बात में गारंटी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कांग्रेस भी यही कर रही है, क्या मायने निकाले जाएं?

कांग्रेस की गारंटी थी ही नहीं। अंत समय के कार्यकाल में गारंटियों को जनता समझ गई थी कि कांग्रेस पार्टी झूठी गारंटी बांट रही है। इसलिए जनता ने उन्हें सबक सिखाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि हम गारंटी देते हैं और उसे पूरा करने की गारंटी भी देते हैं। इसका मतलब शिलान्यास भी हम करते हैं और उद्घाटन भी हम करते हैं।
Q. दो बार से भाजपा प्रदेश में सभी सीटें जीतती आ रही है, इस बार ऐसा हो पाएगा?

ऐसा लगता है कि इस बार लहर नहीं, भाजपा की सुनामी चल रही है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि राजस्थान में 25 और देश में 370 सीटें भाजपा की आएंगी।
Q. कांग्रेस नेता कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगा रहे

सरकार के 100 दिन पूरे हो गए हैं। प्रशासन चुस्त, अपराधी सुस्त हो रहे हैं। अपराध, गैंगस्टर, डकैती, चाकूबाजी, चेन स्नैचिंग, छेड़छाड़, बलात्कार, दलित उत्पीड़न में भारी कमी आई है। कांग्रेस के नेता पुराने 5 साल के सपने देख रहे हैं, जिस समय चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ था और जनता अपराध से परेशान थी। राजस्थान बलात्कार और साइबर अपराध में नंबर एक था। तीन माह में सब मामलों में सरकार सख्ती से निपटी है।

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस के नेता आपकी सरकार को बार-बार पर्ची सरकार बताते हैं? जानिए सवाल पर क्या बोले CM भजनलाल

ट्रेंडिंग वीडियो