आज मिलेगी सिटी पार्क की सौगात
राजधानी के दूसरे सबसे बड़े पार्क की आज जयपुरवासियों को सौगात मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज शाम 5 बजे इस पार्क का लोकार्पण करेंगे। मानसरोवर में करीब 52 एकड़ जमीन पर बन रहे इस सिटी पार्क के प्रथम फेज का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां 65 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया जाएगा। दो फेज में बनने वाले पार्क के निर्माण पर करीब 110 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दोनों फेज पूरा होने के बाद सेंट्रल पार्क के बाद यह शहर का दूसरा सबसे बड़ा पार्क बन जाएगा।
3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक
लंदन के हाइड पार्क और न्यूयार्क के सेंट्रल पार्क की थीम पर “सिटी पार्क” बनाया गया हैं। मानसरोवर में बने इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि का निर्माण कराया गया है, जबकि दूसरे फेज में एक बड़ा फाउंटेन स्क्वायर, 3 भव्य एंट्री प्लाजा, बॉटनीकल गार्डन, अपर लेक (वॉटर बॉडी), पार्किंग प्लेस और फूड कोर्ट का काम किया जाएगा। यहां मॉर्निंग वॉक के लिए 3.5 किलोमीटर मीटर का जॉगिंग ट्रेक बनाया है, जिसके किनारे म्यूजिक सिस्टम इंस्टॉल किए गए है। यानि घूमते वक्त मंदी आवाज में म्यूजिक कानों को सुनाई देगा। पार्क में 17 स्कल्पचर के साथ चिल्ड्रन प्ले एरिया बनाया है। जिसमें बच्चों को खेलने की इजाजत होगी।
प्रथम फेज में ये हुआ काम
मानसरोवर में बनाए जा रहे इस पार्क के पहले फेज में होर्टिकल्चर वर्क, सिविल वर्क, जॉगिंग ट्रेक आदि बनाए गए है। इसके अलावा पत्थर और मेटल से बनी 17 विशिष्ट कलाकृतियां (स्कल्पचर्स), 2 पार्किंग एरिया, ऑक्सी हब, रॉक फाउंटेन, बैठने के लिए आकर्षक बैंचें हैं।
32 प्रजाति के पौधे लगाए
पार्क में हाउसिंग बोर्ड ने अलग-अलग 32 प्रजाति के पेड़-पौधे लगाए है। इनमें नीम, अर्जुन, पीपल, मीठा नीम, सीता अशोक, बांस, ईमली, टीक, कुसुम, सिल्वर ऑक, खजुर, रॉयल पाम, बालमखीरा, लाल-नीली, कदम, अमलतास, स्टार फ्रुट, गुलमोहर, शीशम, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, पलास, टबेबुया, कनक चम्पा, चम्पा और फलदार पौधे शामिल हैं।
एंट्री प्लाजा आकर्षण
इस पार्क के आकर्षण का केन्द्र यहां का भव्य एंट्री प्लाजा है। जहां एक वॉटर बॉडी भी बनाई है। तीन एंट्री गेट भी लोगों को आकर्षित करेंगे। साथ ही यहां लोगों के बैठने के लिए अत्याधुनिक 120 बैंच और 6 वॉटर पाेइंट बनाए गए है। एक एसटीपी बनाया है, जिसके ट्रीटेड पानी से पार्क में सिंचाई होगी। खास बात ये है की 65 मीटर सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, जिसका ट्रायल कर लियागया है।पार्क के चारों तरफ फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट्स पर आने वाले लोग और पर्यटक अलग-अलग प्रांत और देशों के व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे।