जयपुर

पिंकसिटी में आज छाए रहेंगे बादल, जानें प्रदेशभर के मौसम का हाल

पूर्वी प्रदेश के 11 जिलों में बारिश के आसारबीकानेर के खाजूवाला में 80 एमएम बारिश दर्ज

जयपुरJul 18, 2022 / 12:52 pm

SAVITA VYAS

पिंकसिटी में आज छाएं रहेंगे बादल, जानें प्रदेशभर के मौसम का हाल


जयपुर। राजधानी जयपुर समेत पूरे प्रदेश में श्रावण में मानसून के मेघ बरसने का सिलसिला जारी है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बारिश व कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। आज जयपुर अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, उदयपुर, सिरोही, राजसमंद, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़ में बारिश होने की संभावना है। मंगलवार को अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, जयपुर में बारिश होने के आसार हैं। जबकि बारां, बूंदी, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर में तेज बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे से आज सुबह तक बीकानेर, राजसमंद, श्रीगंगानगर, टोंक सहित अन्य जगहों पर मेघ मेहरबान है। जयपुर में आज सुबह बादल छाए रहे, जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा।
बीसलपुर का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज
जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल की ‘लाइफलाइन’ बीसलपुर बांध का जल स्तर फिलहाल स्थिर बना हुआ है। सोमवार सुबह बांध का जलस्तर 309.14 आरएल मीटर दर्ज किया गया। तेज बारिश होने के बाद भराव क्षेत्र में त्रिवेणी के इस सप्ताह चलने के आसार हैं।
यहां जमकर बरसे मेघ
प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश आज सुबह तक बीकानेर के खाजूवाला में 80 एमएम बारिश दर्ज हुई। वहीं कोलायत में 34, भीलवाड़ा के रायपुर में 45, चूरू के रतनगढ़ में 35, श्रीगंगानगर के 365 हेड में 62, घड़साना में 41, अनूपगढ़ में 37, रावला में 30.5, जयपुर में 51, जोबनेर में 29, विराटनगर में 18, झालावाड़ के रायपुर में 55, जोधपुर के फलौदी में 35, पाली के देसूरी में 38, राजसमंद में 48, लक्ष्मणगढ़ में 42, फतेहपुर में 38, मालपुरा में 37 एवं बीसलपुर डेम क्षेत्र में 27 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / पिंकसिटी में आज छाए रहेंगे बादल, जानें प्रदेशभर के मौसम का हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.