पुलिस के लाठीचार्ज के बावजूद भी भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान भाजपा के उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस विधायक और जयपुर संभाग के प्रभारी गोविंद मेघवाल के बीच भी जमकर नोकझोंक हुई।
जैकी को भाजपा खेमे में देखने से नाराज हुए कांग्रेस कार्यकर्ता
दरअसल कांग्रेस के टिकट पर जिला परिषद सदस्य बने जैकी टाटीवाल को भाजपा खेमे में देखने से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए। वोट डालने के बाद जब जैकी भाजपा सदस्य़ों के साथ उनकी बस में जाने लगे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा की बस को घेर लिया और उस पर मुक्के बरसाए, जिस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इधर जैकी टाटीवाल को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और कांग्रेस विधायक गोविंद मेघवाल के बीच भी जिला परिषद मुख्यालय के गेट पर नोकझोंक हुई जिस पर दोनों को बीच बचाव कर पुलिस ने शांत कराया।
राठौड़ की सूचना पर पहुंचे थे महेश जोशी
वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के मतदान केंद्र पर होने की सूचना के बाद मुख्य सचेतक महेश जोशी भी मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां पर दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। महेश जोशी ने राजेंद्र राठौड़ पर कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य का अपहरण करने का आरोप लगा दिया तो वही राजेंद्र राठौड़ ने भी मुख्य सचेतक में कई आरोप जड़ दिए। हालांकि बाद दोनों एक ही गाड़ी में बैठ कर वहां से रवाना हो गए।