scriptBisalpur Project : जयपुर तक कैसे बिछाएं नई पाइपलाइन, रकम जुटाने की कवायद इंजीनियरों के लिए बनी बड़ी चुनौती | Bisalpur Project new pipeline till Jaipur efforts to raise funds big challenge for engineers | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Project : जयपुर तक कैसे बिछाएं नई पाइपलाइन, रकम जुटाने की कवायद इंजीनियरों के लिए बनी बड़ी चुनौती

Jaipur News: पांच साल पहले पाइपलाइन बिछाने की अनुमानित लागत 1150 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 2 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।

जयपुरDec 12, 2024 / 09:10 am

Alfiya Khan

Bisalpur Project
जयपुर। बीसलपुर से जयपुर तक नई पाइपलाइन बिछाने के लिए 2 हजार करोड़ रुपए का फंड जुटाना बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। पिछले कुछ वर्षों से विदेशी संस्थाओं से फंडिंग की कोशिशों के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली है। यह स्थिति तब है जब विभाग ने फंडिंग से जुड़ी शर्तों को भी पूरा कर लिया है।

बढ़ती लागत बनी मुश्किल

पांच साल पहले पाइपलाइन बिछाने की अनुमानित लागत 1150 करोड़ रुपए थी, जो अब बढ़कर 2 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। प्रोजेक्ट में देरी के कारण संभावित लागत बढ़ रही है, जिससे पानी की बढ़ती मांग के मद्देनजर इंजीनियरों की चिंताएं बढ़ गई हैं।

पानी की बढ़ती मांग और दबाव

आने वाले समय में जयपुर के पृथ्वीराज नगर फेज-2, जगतपुरा फेज-2 और खो नागोरियान फेज-2 परियोजनाओं में पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। शहर में पानी की मांग भी दिनोंदिन बढ़ रही है। मौजूदा 2300 एमएम पाइपलाइन पर बढ़ते दबाव को देखते हुए इंजीनियर नई पाइपलाइन के लिए फंड की व्यवस्था जल्द से जल्द करना चाहते हैं।

पंपिंग से दबाव में राहत

फिलहाल, रेनवाल और बालावाला पर पानी की दो बार पंपिंग कर मौजूदा पाइपलाइन का प्रेशर कम किया जा रहा है। इससे लीकेज की आशंका को टाला जा रहा है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है। जानकारी के अनुसार, मौजूदा पाइपलाइन में 37 लीकेज चिन्हित किए गए थे, जिन्हें जैकेटिंग तकनीक से ठीक किया गया है। इंजीनियरों का दावा है कि यह लाइन दो साल तक सुरक्षित रहेगी, लेकिन लीकेज की आशंका को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता।

हम फंड की व्यवस्था में जुटे

बीसलपुर से जयपुर तक नई पाइपलाइन बिछाने के लिए हम फंड की व्यवस्था में जुटे हैं। फंडिंग एजेंसी की बांध में पानी आरक्षण को लेकर लगाई शर्त को भी पूरा कर दिया है और प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया है। समय के साथ लाइन बिछाने की संभावित लागत भी बढ़ रही है। – शुभांशु दीक्षित, अतिरिक्त मुय अभियंता, जयपुर

Hindi News / Jaipur / Bisalpur Project : जयपुर तक कैसे बिछाएं नई पाइपलाइन, रकम जुटाने की कवायद इंजीनियरों के लिए बनी बड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो