डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि 50 वर्षीय खडक़ सिंह मूलत: झुंझुनूं के बुहाना का रहने वाला है। यहां बैनाड़ स्टेशन के पास उसका परिवार रहता है। आरोपी 27 वर्ष से इंटेलिजेंस में नौकरी कर रहा है। आरोपी का एक बेटा सेना में और दूसरा बेटा योगा टीचर है। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जानलेवा हमला करने और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
महिला कर्मचारी से अभद्रता करने पर उदयपुर जोन में हुआ था तबादला
पुलिस ने बताया कि आरोपी खडक़ सिंह 26 वर्ष तक जयपुर में पदस्थ रहा। एक वर्ष पहले महिला कर्मचारी से अभद्रता करने पर उसका तबादला उदयपुर जोन में कर दिया गया था। आरोपी की बांसवाड़ा पोस्टिंग के दौरान आदिवासी विधवा महिला से अवैध संबंध हो गए। बाद में आरोपी का उदयपुर में तबादला हो गया। महिला भी उदयपुर पहुंच गई और आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। इस कारण उसने मां-बेटे की हत्या की साजिश रची।
शुक्रवार सुबह ट्रेन से जयपुर लेकर आया
आरोपी ने महिला को झांसा दिया कि जयपुर में नींदड़ की पहाड़ी पर किसी ने गड़ा धन होना बताया है। दोनों साथ चलकर उक्त धन को निकालकर ले आएंगे। मां-बेटे को शुक्रवार सुबह ट्रेन से जयपुर लेकर पहुंचा था। आरोपी नींदड़ पहाड़ी पर जाते समय चाकू छिपाकर ले गया। पहाड़ी पर सुनसान जगह देखकर उसने चाकू से हमला कर दिया। मां-बेटे के कई जगह चाकू से गहरे घाव हो गए।