बेसमेंट में पानी भरने से तीन की मौत
राजधानी
जयपुर में देर रात से लगातार बरसात होने से सड़कें दरिया बन गई। कई जगह पानी भरने से वाहन फंस गए। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में स्थित एक घर के बेसमेंट में पानी भर गया है। करीब दस फीट पानी के बीच से रेस्क्यू कर परिवार को सुरक्षित निकालने के प्रयास सवेरे आठ बजे तक जारी रहे।
जयपुर में 7 इंच बारिश हुई दर्ज
मौसम विभाग ने जयपुर में सुबह आठ बजे तक 7 इंच बारिश दर्ज की। सांगानेर एयरपोर्ट पर 133 मिमी (5.32 इंच) बारिश दर्ज हुई। मानसून में अभी तक सबसे अधिक बारिश दर्ज हुई है। रात एक बजे बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह 7 बजे जारी रहा। करौली में रास्ते, कॉलोनियां हुई जलमग्न
करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार देर रात तक हुई भारी बारिश ने जिला मुख्यालय पर हालात खराब कर दिए। निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में पानी घुस गया। इसके चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गई। इस दौरान करौली जिला मुख्यालय पर 157 एमएम यानि 6 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि जिले के सबसे बड़े पांचना बांध क्षेत्र में 181 एमएम यानि 7 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।
अजमेर में बरसी घनघोर घटाएं
अजमेर जिले में घनघोर घटाएं गुरुवार सुबह तक शहर में ताबड़तोड़ बरसी। झमाझम बारिश ने समूचे शहर को जलमग्न कर दिया। जगह-जगह सड़कों-चौराहों पर पानी उफन पड़ा। शहर की निचली बस्तियों में गलियों,घरों और दुकानों में तीन से पांच फीट पानी भर गया गया। बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
चूरू जिले में जमकर हुई बारिश
चूरू में बुधवार देर रात से हो रही बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में बरसाती पानी एकत्रित हो गया। वहीं शहर के वार्ड 41 में स्थित एक निजी स्कूलों में भी पानी भर गया है। स्कूल की दीवार तोड़कर बरसती स्कूल में घुस गया है। इससे बच्चों की छुट्टी कर दी गई।
कलक्टर ने अवकाश की घोषणा
चूरू जिला मुख्यालय पर हुई भारी बरसात के मध्य नजर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर महोदया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार चूरू ब्लॉक के समस्त विद्यालयों में आज अवकाश रहेगा तथा अन्य ब्लॉकों में संबंधित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के मध्य नजर अवकाश करने के लिए अधिकृत किया जाता है। अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन कहां-कितनी हुई बारिश
-टोंक के निवाई में 144MM, पीपलू में 95, मालपुरा में 85, नागौर के नावां में 70, अलवर के बहादुरगढ़ में 125, रामगढ़ में 54, बानसूर में 79 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
-सवाई माधोपुर के खंडार में 115, बौंली में 145, मलारना डूंगर में 86, हनुमानढ़ के भादरा में 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है। -करौली के बालघाट में 136, नादौती में 114, चूरू शहर में 120, रतनगढ़ में 110, तारानगर में 131एमएम बारिश दर्ज की गई है।
-दौसा के महुवा में 108, भांडारेज में 82, बेजुपाड़ा में 89, भरतपुर के कामां में 89, डीग में 53, बारां के अटरू में 78 एमएम बारिश दर्ज की गई है। -जयपुर के फागी में 127, चौंमू में 163, शाहपुरा में 100, जमवारामगढ़ में 87, बस्सी में 86, चाकसू में 96, फुलेरा में 102, कालवाड़ में 80, जोबनेर में 65MM बारिश दर्ज हुई।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
इधर मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हुआ है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान में दो अगस्त और पश्चिमी राजस्थान में 3 अगस्त से मानसून सक्रिय होने और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।