scriptचूरू : केमिकल से भरा टैंकर आग से धधका, चालक के जिंदा जलने की आशंका | Churu : Chemical truck overturns after Tyre burst, one feared killed | Patrika News
जयपुर

चूरू : केमिकल से भरा टैंकर आग से धधका, चालक के जिंदा जलने की आशंका

ruck Catches Fire In Churu : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हडिय़ाल और रतनपुरा गांव के बीच मंगलवार रात केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। आग ने तत्काल ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई।

जयपुरSep 26, 2023 / 10:54 pm

जमील खान

Truck Catches Fire In Churu

Truck Catches Fire In Churu

Truck Catches Fire In Churu : राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर हडिय़ाल और रतनपुरा गांव के बीच मंगलवार रात केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। आग ने तत्काल ही विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन किसी की भी पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। सूचना पर राजगढ़ और तारानगर से दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। राजगढ़, तारानगर और दूधवाखारा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। दो घंटे के अथक प्रयास के बावजूद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। हादसे में टैंकर के केबिन में सवार एक व्यक्ति के जिंदा जलने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

दोनों तरफ लगी वाहनों की कतार
टैंकर में आग लगने से राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन ठहर गया। लपटों की भयावहता इतनी तेज थी कि किसी की पास से वाहन निकालने की हिम्मत भी नहीं हो पाई। आसपास के लोगों ने बताया कि हादसा रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। टायर फटने से टैंकर सड़क किनारे पलट गया। तत्काल ही टैंकर ने आग पकड़ ली। लोगों का कहना है कि उन्होंने केबिन में सवार एक व्यक्ति को भागते हुए देखा था, लेकिन केबिन में सवार अन्य लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। हादसे की सूचना पर चूरू से एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई।

लोगों की भीड़, अफरा तफरी का माहौल
टैंकर से उठी आग की लपटों से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आसपास के होटल ढाबा संचालक दहशत में आ गए। केमिकल में विस्फोट होने की आशंका से लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। पुलिस ने भी भीड़ को दूर खड़ा कर दिया। बाद में दमकल की गाडिय़ों ने दूर से फोम डालकर आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। रात दस बजे आग पर कुछ काबू पाया जा सका। लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई।

आगे का टायर फटने से बिगड़ा संतुलन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर का अगला टायर फट गया। जिसके कारण संतुलन बिगड़ गया। बाद में टैंकर सड़क पर ही पलट गया। टैंकर में केमिकल भरा हुआ था, लेकिन कौन सा केमिकल था और कहां पर ले जाया जा रहा था। इसका अभी पता नहीं चल पाया है। सूचना पर सादुलपुर डीएसपी इस्लाम खान, चूरू सिटी सीओ जयप्रकाश अटल व तारानगर डीवाईएसी ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा घेरा बनवाया।

Hindi News / Jaipur / चूरू : केमिकल से भरा टैंकर आग से धधका, चालक के जिंदा जलने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो