यह भी पढें : एन्वायर्नमेंट कंजर्वेशन के लिए फॉरेनर्स कर रहे ‘साइकिल की सवारी’
लाहोटी रहे नदारद
स्मार्ट सिटी कंपनी की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। चेयरमेन मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चौगान स्टेडियम में 400 कारों की अंडरग्राउंड पार्किंग और चांदपोल अनाजमंडी व जयपुरिया अस्पताल में मल्टीलेवल पार्किंग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई। हालांकि, बैठक में मेयर अशोक लाहोटी की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही।
लाहोटी रहे नदारद
स्मार्ट सिटी कंपनी की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में इन प्रस्तावों को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। चेयरमेन मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में चौगान स्टेडियम में 400 कारों की अंडरग्राउंड पार्किंग और चांदपोल अनाजमंडी व जयपुरिया अस्पताल में मल्टीलेवल पार्किंग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी गई। हालांकि, बैठक में मेयर अशोक लाहोटी की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय रही।
यह भी पढें : तस्वीरों में देखें कैसा है जयपुर का नया डेस्टिनेशन ‘जैम एंड ज्वैलरी म्यूजियम’ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में होगा विकसित
चौगान स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां स्वीपिंग पूल का सुधार, वॉलीबॉल—बॉक्केटबॉल कोर्ट बनेगा, क्रिकेट पिच, फुटपाथ—हॉकी ग्राउंड, कमरों का सुधार, बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हॉल व पार्किंग विकसित होगी।
चौगान स्टेडियम को स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां स्वीपिंग पूल का सुधार, वॉलीबॉल—बॉक्केटबॉल कोर्ट बनेगा, क्रिकेट पिच, फुटपाथ—हॉकी ग्राउंड, कमरों का सुधार, बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स हॉल व पार्किंग विकसित होगी।
यह भी पढें : अब कमरे के लिए नहीं भटकना होगा गर्ल्स को, महारानी कॉलेज में बनेंगे दो नए हॉस्टल्स
फसाड का काम दिसम्बर तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 7वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को चैयरमेन मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीईओ रवि जैन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में करीब 15 प्रस्ताव शामिल किए गए। चारदीवारी के बाजारों में करवाए जा रहे फसाड के काम को दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।
फसाड का काम दिसम्बर तक स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 7वीं बोर्ड बैठक मंगलवार को चैयरमेन मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीईओ रवि जैन समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक में करीब 15 प्रस्ताव शामिल किए गए। चारदीवारी के बाजारों में करवाए जा रहे फसाड के काम को दिसम्बर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया।
यह भी पढें : किसने बनाए बांग्लादेशियों के स्थानीय पहचान पत्र यह भी होगा
— चारदीवारी में 50 करोड की लागत से सीवरेज का काम होगा। इसमें क्षतिग्रस्त लाइनों को बदला जाएगा।
— सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए एडीबी से प्राप्त प्रपोजल को बोर्ड की बैठक में पारित किया गया। इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार और उसके बाद केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।
— एसएमएस स्टेडियम में साइकिल वेलोड्रम के लिए खेल परिषद को 6 करोड रूपए देने का किया गया। यहां टेनिस कोर्ट को भी सुधारा जाएगा।
— चारदीवारी में 50 करोड की लागत से सीवरेज का काम होगा। इसमें क्षतिग्रस्त लाइनों को बदला जाएगा।
— सीवरेज प्रोजेक्ट के लिए एडीबी से प्राप्त प्रपोजल को बोर्ड की बैठक में पारित किया गया। इसे मंजूरी के लिए राज्य सरकार और उसके बाद केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।
— एसएमएस स्टेडियम में साइकिल वेलोड्रम के लिए खेल परिषद को 6 करोड रूपए देने का किया गया। यहां टेनिस कोर्ट को भी सुधारा जाएगा।