जयपुर

Jaipur Tourism: जयपुर में चार्टर मूवमेंट बढ़ा, यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आ रहे विदेशी पर्यटक

विंटर सीजन में जयपुर पर्यटन को पंख लग गए है। सीजन में एयरपोर्ट पर लगातार हवाई यात्रीभार का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

जयपुरJan 11, 2023 / 09:48 am

Narendra Singh Solanki

Jaipur Tourism: जयपुर में चार्टर मूवमेंट बढ़ा, यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आ रहे विदेशी पर्यटक

विंटर सीजन में जयपुर पर्यटन को पंख लग गए है। सीजन में एयरपोर्ट पर लगातार हवाई यात्रीभार का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 20 फीसदी यानि 15 हजार के आसपास यात्रीभार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का रहा। यह सिलसिला जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी जारी है। इस बीच बीते एक महीने में चार्टर विमानों की आवाजाही भी जयपुर में बढ़ी है। मुंबई, भोपाल, अमृतसर, गोवा, हैदराबाद, बेंगलुरू, दुबई, ओमान, लंदन, सिंगापुर, वांशिगटन, स्विटजरलैंड सहित अन्य जगहों से हर सात दिन में छह के आसपास चार्टर विमान जयपुर पहुंच रहे हैं। एयरपोर्ट पर 30 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल में 59 उड़ान संचालन की अनुमति दी गई है। अब शेड्यूल्ड उड़ानों के साथ नॉन शेड्यूल्ड यानी चार्टर उड़ान का संचालन भी बढ़ता जा रहा है। दिसंबर में जयपुर एयरपोर्ट से 90 नॉन शेड्यूल्ड उड़ान संचालित हुए। वहीं, जनवरी में यह आंकड़ा 15 के आसपास पहुंच चुका है। जयपुर एयरपोर्ट पर नॉन शेड्यूल्ड उड़ानों का संचालन संभालने के लिए दो ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसीज को जिम्मा दिया हुआ है।
यह भी पढ़े
बिना सरसों उत्पादन बढ़ाए कम नहीं होगी मुश्किलें

चार्टर उड़ानों से जयपुर भ्रमण को आ रहे पर्यटक


इनमें एक एयर इंडिया और दूसरी इंडो थाई है। ज्यादातर नॉन शेड्यूल्ड उड़ानों का संचालन इंडो थाई ही संभालती है। खास बात यह है कि विदेशी शहरों से पर्यटक सीधे चार्टर उड़ानों से जयपुर भ्रमण के लिए आ रहे हैं। विदेशी पर्यटक यूके, यूरोप व मिडिल ईस्ट से चार्टर विमानों से आ रहे हैं। इन चार्टर का शेड्यूल जयपुर भ्रमण के लिए तीन से चार दिन का रखा जा रहा है। इसके अलावा पर्यटक दिल्ली, आगरा, उदयपुर, जैसलमेर व बीकानेर का भी भ्रमण कर रहे हैं। अगले सप्ताह शादियों का सीजन शुरू होने के चलते इनका आंकड़ा बढना तय है।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tourism: जयपुर में चार्टर मूवमेंट बढ़ा, यूके, यूरोप और मिडिल ईस्ट से आ रहे विदेशी पर्यटक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.