अभी नहीं बरसेंगे मेघ
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में 20 फरवरी तक आसमान साफ रहेगा। पहले संभावना जताई जा रही थी कि 18 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जिसके चलते 15 फरवरी से बादल छाए रहेंगे, लेकिन देश के अन्य राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति कमजोर पड़ने के कारण राजस्थान असर दिखाई नहीं देगा। तभी तो 20 फरवरी तक आसमान साफ रहने की संभावना जताई जा रही है।
सप्ताहभर तक बढ़ सकता है तापमान
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा की माने तो राजस्थान में अगले एक सप्ताह तक आसमान साफ रहने और उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। हालाकि इस माह पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है, लेकिन बदलते मौसम के चलते अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सप्ताहभर के दौरान तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगा।
राजस्थान में अधिकतम व न्यूनतम तापमान (शनिवार सवेरे तक)
अजमेर 27.0…………11.0
बाड़मेर 30.8…………….12.9
बीकानेर 29.3……………….13.6
चूरू 28.6………………………8.0
जयपुर 26.0……………..12.0
जैसलमेर 29.4…………..12.8
जोधपुर 28.6……………..11.8
कोटा 25.6………….9.3
श्रीगंगानगर 28.7………….9.3
डबोक 26.2………….7.6
भीलवाड़ा 26.8………….6.6
वनस्थली 26.2……..8.3
अलवर 25.2……….5.0
पिलानी 28.3…………8.7
सीकर 25.2……………12.5
चित्तौड़गढ़ 27.6…………..5.7
फलौदी 30.2………….13.4
सवाई माधोपुर 27.0…………7.8
धौलपुर 26.7…………..8.1
करौली 27.9………..4.4
टोंक 26.9…………..12.6
बूंदी 24.1………….8.4
अंता 26.2………….5.8
डूंगरपुर 29.0……………..11.5
संगरिया 26.3………………7.8
सिरोही 29.2…………….11.7
फतेहपुर 33.4………….. 11.9
मौसम का पूर्वानुमान
14 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
15 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
16 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
17 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
18 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
19 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
20 फरवरी को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।