जयपुर। राजधानी में डायमंड्स और ज्वेलरी की अब जांच-प्रमाण हो सकेगी। 27 जनवरी से यह लैब शुरू होगी। लैब में हीरे की जाँच, प्रमाणन, और मूल्यांकन आदि जांच होगी। एमआई रोड पर आज लैब कार्यालय खुला। इस दौरान विधायक सुभाष मील, जयपुर एसोसिएशन ऑफ ज्वैलर्स के प्रेजिडेंट आलोक सोनकिया, वाईस प्रेजिडेंट राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला व अन्य मौजूद रहे। रमाकांत मितकर ने बताया कि आजकल हर जगह लैब-ग्रोवन ज्वेलरी बेची जा रही है। जिससे डायमंड्स के लिए ज्यादा पैसे देने का जोखिम बढ़ता जा रहा है। इसमें सर्टिफिकेशन कोई खर्चा नहीं होता है।
उन्होंने बताया कि जयपुर के ज्वैलरी सेक्टर में यह नई टेक्नोलॉजी है। जिसमें डायमंड से जुड़ा एक व्यक्तिगत वीडियो भी शामिल होगा। इसके अलावा दो नए ऐप बनाए गए हैं। एक रिटेलर और दूसरा कस्टमर्स के लिए है। जो मैन्युफैक्चरर से लेकर सभी को जोड़ेगा। मितकर ने कहा कि नई पीढ़ी बेहतर कस्टमर एक्सपेरिएंस चाहती है। इससे लोगों को फायदा मिलेगा।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jaipur / जयपुर में 27 जनवरी से होगी सर्टिफिकेशन लैब शुरू, ऐसे करा सकते है डायमंड्स और ज्वेलरी की जांच