scriptGood News: अब मोबाइल नंबर की तरह करिए बीमा कंपनी चेंज | Central Government Will Start Bima Sugam And Health Exchange From August | Patrika News
जयपुर

Good News: अब मोबाइल नंबर की तरह करिए बीमा कंपनी चेंज

बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

जयपुरMay 26, 2023 / 03:40 pm

Akshita Deora

photo1685095718.jpeg

बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

 

हेल्थ एक्सचेंज: इसके जरिए स्वास्थ्य बीमा दावों को दाखिल करने की प्रक्रिया सरल किया जाएगा। पॉलिसीधारक और अस्पताल दावे की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस का नया फरमान, सोशल मीडिया यूज करने के लिए जारी की नई पॉलिसी, जानिए क्या है नए नियम



क्या है बीमा सुगम
यह एक आनलाइन पोर्टल है, जहां सभी बीमा कंपनियों के सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, जिन्हें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के बीमा खरीदने, दावा निपटान, बीमा और एजेंट पोर्टेबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एजेंट के लिए भी पॉलिसी बेचने का भी विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें

अब राजस्थान में पुलिस चलाएगी रडार गन, रहिए सावधान नहीं तो हो सकता है ऐसा

ये इनका कहना
जयपुर के राजन ने बताया कि इन बड़ी सुविधाओं से ऑनलाइन पोर्टल पर काम आसान हो जाएंगे और बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

Hindi News / Jaipur / Good News: अब मोबाइल नंबर की तरह करिए बीमा कंपनी चेंज

ट्रेंडिंग वीडियो