जयपुर. छोटी काशी में प्रथम पूज्य का जन्मोत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। भगवान गजानन के स्वागत में मंदिरों में रंगीन रोशनी और बंदरवालों एवं पन्नियों से सजावट की गई है। इससे पहले आज शहर के मोती डूंगरी गणेश मंदिर समेत सभी गणपति मंदिरों में प्रथम पूज्य का सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। सुबह गणपति एवं रिद्धि-सिद्धि को मेहंदी अर्पित की गई।
चांदी के सिंहासन पर विराजेंगे गजानन मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज गणेशजी का विशेष शृंगार कर सिंजारे की मेहंदी अर्पित की जाएगी। इस दौरान दिनभर मंदिर के पट बंद रहेंगे। महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि इस दिन गणेशजी का शृंगार कर चांदी के सिंहासन पर विराजित कर सोने का मुकुट एवं विशेष पोशाक धारण करवाई जाएगी। साथ ही महंत परिवार की ओर से तैयार नौलखा हार धारण करवाया जाएगा। इसके बाद दर्शन खुलेंगे। भक्तों को 3100 किलो मेहंदी का प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाएगा।
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में त्रिदिवसीय गणेश महोत्सव के तहत आज सिंजारा महोत्सव मनाया जा रहा है। महंत अमित शर्मा ने बताया कि सुबह गणेशजी के अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवा कर मेहंदी अर्पित की गई। महंत राहुल शर्मा ने बताया मंगलवार को गणेश चतुर्थी को भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजा कर महाआरती की जाएगी।
सिद्ध गणेश मंदिर कुंदीगर भैरुजी का रास्ता स्थित सिद्ध गणेश मंदिर में महंत महेंद्र कुमार गौतम के सान्निध्य में सिंजारा महोत्सव मनाया गया। सुबह गजानन को मेहंदी, गुड़धाणी और डंके अर्पित कर मोदक का भोग लगाया गया। गणेश चतुर्थी पर प्रात: 5 बजे गणेश जी का अभिषेक करने के बाद नवीन पोशाक एवं चांदी का मुकुट धारण करवाया कर माणक मोती से शृंगार किया जाएगा।
Hindi News / Jaipur / शहर में गणेशोत्सव की धूम, गणेशजी को लगाई सिंजारे की मेहंदी