जयपुर

सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी।

जयपुरMay 26, 2018 / 01:05 pm

rajesh walia

CBSE Exam Result 2018 : छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

जयपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी हाे गया है। नतीजे cbseresults.nic.in आैर cbse.nic.in पर देखा जा सकता है।
 

परीक्षा में अजमेर रीजन से 1 लाख 43 हजार 228 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। वही देशभर से परीक्षा में 11 लाख 86 हजार 306 स्टूडेंटस शामिल हुए थे।

 

आपको बता दें कि 12वीं के परीक्षार्थी कई वेबसाइट्स पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर जाकर 12th Result 2018 संबंधी लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें। आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट ले लें।
 

इन वेबसाइट्स पर देख सकते है रिजल्ट-

1.www.cbse.nic.in

2. www.cbseresults.nic.in

3. cbse.examresults.net

इस साल छात्र गूगल से भी डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जी हां, आपको बता दें कि सर्च इंजन गूगल ने इस बार CBSE के साथ करार किया है, जिसके तहत रिजल्‍ट और उससे संबंधित जानकारी तेजी के साथ यूजर्स को मिल जाएगी। इसका मतलब यह है कि रिजल्‍ट देखने के लिए ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट में जाने के बजाए स्‍टूडेंट गूगल के सर्च पेज पर ष् CBSE results’, ‘CBSE class 10 results’, ‘CBSE class 12 results’ जैसे की-वर्ड डालकर सीधे अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।
 

गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 12 का रिजल्‍ट देखने के लिए इन स्‍टेप्‍स को फॉलों करें:

स्‍टेप 1: www.google.com पर जाएं
स्‍टेप 2: ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 12 results’ सर्च करें।
स्‍टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्‍ट पेज पर रिजल्‍ट सर्च विंडो दिखाई देगी। अपना रोल नंबर और जन्‍म तारीख डालें।
स्‍टेप 4: अपनी डिटेल सबमिट कर रिजल्‍ट चेक करें।
वहीं, इस साल ऑफलाइन रहते हुए भी रिजल्ट चेक किए जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्‍प के जरिए भी CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट देखा जा सकता है। अपने अंक देखने के लिए स्‍टूडेंट को रॉल नंबर, स्‍कूल कोड और जन्‍म तारीख को रजिस्‍टर कराना होगा।

Hindi News / Jaipur / सीबीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.