scriptआनंदपाल एनकाउंटर मामला: सीबीआई जांच हुई शुरू, सीबीआई टीम ने मालासर में किया मौका मुआयना | cbi reached malasar starts probe anandpal encounter case in rajasthan | Patrika News
जयपुर

आनंदपाल एनकाउंटर मामला: सीबीआई जांच हुई शुरू, सीबीआई टीम ने मालासर में किया मौका मुआयना

जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम के लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल थे, तो टीम का नेतृत्व एएसपी वीके शुक्ला कर रहे थे।

जयपुरJan 10, 2018 / 06:31 pm

पुनीत कुमार

Anandpal Singh
जयपुर। राजस्थान के हाई प्रोफाइल गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच का रास्ता साफ होने के बाद सीबीआई ने अपनी जांच भी शुरु कर दी है। जहां बुधवार को सीबीआई की टीम चुरु के मालासर गांव पहुंची। सीबीआई टीम लगभग दो घंटे तक घटना स्थल पर मामले की जांच-पड़ताल में जुटी रही। साथ ही इस मामले पर अधिकारियों ने श्रवण सिंह के मकान पर पहुंच उनसे और परिजनों से पूछताछ भी की। जिनके घर पर आनंदपाल का एनकाउंटर हुआ था।
बता दें कि राजस्थान सरकार ने 24 जुलाई को केंद्र सरकार को पत्र भेज मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी, लेकिन 15 नवंबर को सीबीआई ने जांच से मना कर दिया। इसके बाद 17 दिसंबर को राज्य सरकार ने मामले की सीबीआई जांच को लेकर दोबार रिमाइंडर भेजा था। जिसके बाद केंद्र की ओर से जांच पर सहमति देने से राज्य सरकार को बड़ी राहत मिली है। और अब आगे की जांच के लिए सीबीआई आज मालासर गांव पहुंची।
यह भी पढ़ें

VIDEO: राजस्थान में BJP विधायकों के मुकदमों पर FR तो कांग्रेस में जांच जारी, जानें चौंकाने वाला खुलासा

वहीं जांच के लिए पहुंची सीबीआई टीम के लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल थे, तो टीम का नेतृत्व एएसपी वीके शुक्ला कर रहे थे। जबकि मिली जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की टीम तीनों मुकदमों में अनुसंधान करने के दौरान इस एनकाउंटर को लीड करने वाले चूरू एसपी, एनकाउंटर में शामिल एसओजी, एटीएस और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि आज मालासर में सीबीआई टीम अपनी जांच-पड़ताल के बाद वापस लौट गई।
यह भी पढ़ें

झुंझुनूं का ये लाल गणतंत्र दिवस पर ‘राजपथ‘ पर करेगा ऐसा कमाल, प्रदेश को मिलेगा सम्मान

गौरतलब है कि एसओजी पुलिस के अनुसार गत 23 जून को आनंदपाल सिंह के दो भाईयों को हरियाणा के एक गांव से दबोचने के बाद उससे मिली जानकारी के बाद 24 जून को चूरू जिले की रतनगढ़ स्थित मालासर गांव में घेर कर सरेंडर करने का दवाब बनाया लेकिन आनंदपाल ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में आनंदपाल सिंह ढेर हो गया था। जिसके बाद अलग-अलग राजपूत संगठनों की मांग को देखते हुए राज्य सरकार ने यह मामला सीबीआई के हवाले करने फैसला लिया। तो वहीं इसमें आनंदपाल एनकाउंटर मुकदमा के अलावा सांवराद में हुए उपद्रव के दौरान मारे गए सुरेंद्र और राजपूत नेताओं पर दंगा भड़काने जैसे मामले शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / आनंदपाल एनकाउंटर मामला: सीबीआई जांच हुई शुरू, सीबीआई टीम ने मालासर में किया मौका मुआयना

ट्रेंडिंग वीडियो