script‘SI भर्ती रद्द करना सीएम के हाथ में’, किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों कहा? बोले- जिले खत्म करने का निर्णय सही | cancellation of si recruitment is in hands of cm bhajanlal why did kirori lal meena say this | Patrika News
जयपुर

‘SI भर्ती रद्द करना सीएम के हाथ में’, किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों कहा? बोले- जिले खत्म करने का निर्णय सही

SI Paper Leak Case: राजस्थान में SI भर्ती को लेकर मचे विवाद के बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है।

जयपुरDec 30, 2024 / 03:23 pm

Nirmal Pareek

Kirodilal Meena
SI Paper Leak Case: राजस्थान में SI भर्ती को लेकर मचे विवाद के बीच राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि SI भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का अंतिम निर्णय अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हाथ में है। उन्होंने कहा कि SOG ने जांच के बाद भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है। पुलिस हेडक्वार्टर और एडवोकेट जनरल ने भी भर्ती रद्द करने की सलाह दी है। अब यह देखना होगा कि मुख्यमंत्री क्या निर्णय लेते हैं।

संबंधित खबरें

दरअसल, राजस्थान में SI भर्ती और जिलों के पुनर्गठन जैसे मुद्दों पर राजनीतिक घमासान जारी है। किरोड़ी लाल मीणा फिर से युवाओं और किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता देने की मांग की है। अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन विवादों पर क्या कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने 7 संभागों का किया पुनर्गठन, जानें अब कौनसे संभाग में रहेगा कौनसा जिला? देखें लिस्ट

भर्ती में अनियमितता पर जताई चिंता

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि SI भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के कई आरोप सामने आए हैं। जांच एजेंसियों और कानूनी विशेषज्ञों की राय के बाद भर्ती को रद्द किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है सरकार इस पर कोई और कानूनी राय ले रही हो। SI भर्ती के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि अब फैसला मुख्यमंत्री पर निर्भर है। मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री को जनता और भर्ती से जुड़े युवाओं के हित में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।

जिलों के पुनर्गठन पर साधा निशाना

किरोड़ी लाल मीणा ने नए जिलों को लेकर पिछली गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे जिले केवल चुनावी दृष्टि से बनाए गए थे। यह फैसला पूरी तरह राजनीतिक था, जिससे जनता को कोई वास्तविक लाभ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अब सभी मापदंडो को ध्यान में रखते हुए पुनर्गठन किया है। मालूम हो कि सीएमओ में शनिवार को हुई कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 नए जिले और तीन संभाग को खत्म कर दिया है।
फैसले के बाद अब राजस्थान में 17 नए जिलों में से केवल 8 नए जिले बालोतरा, डीडवाना, फलौदी, सलूंबर, खैरथल-तिजारा, डीग, कोटपूतली-बहरोड और ब्यावर ही यथावत रहेंगे। वहीं, दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर को निरस्त कर दिया है। फैसले में बांसवाड़ा, पाली और सीकर संभाग को भी निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

अपने बनाए जिले खत्म हुए तो गहलोत को आया गुस्सा, पूछा- एक साल तक क्यों किया इंतजार? छोटे जिलों के गिनाए फायदे

किरोड़ी ने कृषि संगोष्ठी में दिया संबोधन

इससे पहले किरोड़ी लाल मीणा ने अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय कुलपति संघ द्वारा आयोजित ‘उद्यानिकी फसलों का संरक्षण’ विषय पर 16वीं राष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कृषि और उद्यानिकी के क्षेत्र में नई तकनीकों और शोध को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने किसानों को नवीनतम तकनीक और संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / ‘SI भर्ती रद्द करना सीएम के हाथ में’, किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा क्यों कहा? बोले- जिले खत्म करने का निर्णय सही

ट्रेंडिंग वीडियो