scriptकैबिनेट मंत्री  खींवसर बोले, विभागों का बंटवारा होगा तभी करूंगा पदभार ग्रहण | Cabinet Minister gajendra singh Khinvsar's statement | Patrika News
जयपुर

कैबिनेट मंत्री  खींवसर बोले, विभागों का बंटवारा होगा तभी करूंगा पदभार ग्रहण

कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा, विभागों का बंटवारा नहीं होने से कोई पहाड़ नहीं टूट रहा है

जयपुरJan 03, 2024 / 09:23 pm

firoz shaifi

khinvasar.jpg

जयपुर। भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल के गठन के 5 दिन बाद भी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया, जिसके चलते अभी भी कई मंत्रियों ने पदभार ग्रहण नहीं किया है। बुधवार को कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी सचिवालय के मुख्य भवन में अपने लिए आवंटित कक्षा में तो जाकर बैठे लेकिन पदभार ग्रहण नहीं किया। इस दौरान मीडिया के सवाल पर कहा कि जब तक विभागों का बंटवारा नहीं होगा तब तक वे पदभार ग्रहण नहीं करेंगे।

संबंधित खबरें

हालांकि खींवसर ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि ऐसे निर्णय बहुत ही सोच समझ कर लिए जाते हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इन सब चीजों का अध्ययन कर रहे हैं, जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा। विभागों का बंटवारा नहीं होने से कोई पहाड़ नहीं टूट रहा है।

खींवसर ने कहा कि अभी सरकार का पूरा फोकस 5 जनवरी से शुरू होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर है। प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह आ रहे हैं। तीन दिन का कार्यक्रम है, ऐसे में एक समय में एक ही काम हो सकता है। गौरतलब है कि 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल गठन के बाद भी खींवसर सचिवालय पहुंचे थे लेकिन पदभार नहीं संभाला था।

Hindi News / Jaipur / कैबिनेट मंत्री  खींवसर बोले, विभागों का बंटवारा होगा तभी करूंगा पदभार ग्रहण

ट्रेंडिंग वीडियो