राजस्थान विवि: एमपेट आवेदन फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की जा रही पीएचडी पूर्व परीक्षा एमपेट की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई प्रवक्ता रमेश भाटी ने बताया कि पटवारी और आरएएस भर्ती परीक्षा होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आवेदन भरने से वंचित रह गए। ऐसे में इन अभ्यर्थियों को एक बार फिर से मौका दिया जाए। इसके साथ ही उनका कहना है कि पिछले दिनों राजस्थान विवि में सीएएस की प्रक्रिया के तहत शिक्षकों को पदोन्नति मिली है।ऐसे में इन शिक्षकों के कोटे में पीएचडी की बढ़ी हुई सीटों को भी इसी एमपेट परीक्षा में शामिल किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को रिसर्च के अवसर मिल सके।