जिस दर्पण को लेकर करणी सेना विरोध कर रही है, उसमें भी सरकार का रवैया साफ नहीं है। हालात ये हैं सरकार ने राजपूतों व जनभावनाओं को देखते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर तो रोक लगा दी है। लेकिन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर की कक्षा 12 की किताब में अध्याय 4 मुगल आक्रमण: प्रकार और प्रभाव में इसे पढ़ाया जा रहा है।
राणा ने खिलजी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। दर्पण में पद्मिनी का प्रतिबिम्बअ देखकर जब अलाउद्दीन खिलजी लौट रहा था, उस समय उसने रत्नसिंह को कैद कर लिया और रिहाई के बदले पदमनी की मांग की। सारा मामला जानने पर पद्मिनी ने राणा को छुड़ाने की योजना बनाई और अलाउद्दीन के पास अपनी 1600 सहेलियों के साथ आने का प्रस्ताव भेजा।
यह उल्लेख मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत में किया गया है। कुछ इतिहासकारों ने पद्मिनी की एतिहासिकता को स्वीकार नहीं किया है। टयूरिज्म डिपार्टमेंट की साइट पर भी दर्पण का उल्लेख टयूरिज्म डिपार्टमेंट की साइट पर भी बताया गया है कि अलाउद्दीन खिलजी ने रानी पद्मिनी का प्रतिबिम्ब पानी में देखा था।