Kuldeep Jaghina Murder Case में उपयोग में ली गई रिवॉल्वर पुलिस के लिए बनी पहेली
ठेकेदार चोरी के इस माल को राजस्थान जलदाय विभाग के अधिकारियों से अधिक रकम में लेने का सौदा कर घूस का ऑफर देते हैं। एसीबी ने मामले में एक्सईएन माया लाल सैनी, एईएन राकेश चौहान, जेईएन प्रदीप, ठेकेदार पदम चंद जैन व ठेकेदार कंपनी के कर्मचारी मलकेत सिंह व प्रवीण कुमार को 2.20 लाख रुपए रिश्वत लेन-देन के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि ठेकेदार महेश मित्तल व अन्य की तलाश है।
30 मई 2023… महेश, हेमंत और मायालाल के बीच बातचीत
महेश: (बेटे हेमंत को फोन करते हुए) मायालाल सैनी आए हैं। बिलों के भुगतान से संबंधित 2.70 लाख रुपए कमीशन मांग रहे हैं।
हेमंत: 2.50 लाख रुपए दे दो
महेश: मायालाल से ही बात करवा देता हूं।
मायालाल: कमीशन की राशि कम नहीं होगी।
इस पर हेमंत अपने पिता को 2.70 लाख रुपए देने के लिए कहता है और मायालाल बच्चे की तरह एक नए मोबाइल के लिए जिद करता है।
Cyber Fraud का नया पैंतरा, व्हाट्सएप डीपी पर परिचित की फोटो लगाकर ठगी के मैसेज
एक्सईएन को बुलाया…बातचीत में ठेकेदार पदमचंद जैन के बेटे पीयूष जैन को कर्मचारी प्रवीण कहता है कि एक्सईएन, जेईएन सब यहां आ रहे हैं। पीयूष पूछता है कि यहां क्यों आ रहे हैं, तब प्रवीण कहता है कि एईएन, जेईएन नाटक करते हैं बिल साइन करने में। इसलिए एक्सईएन को ही यहां बुला लिया। उसको सामने बैठाकर पैसे देकर बिल पर हस्ताक्षर करवा लेंगे। अभी डेढ़ करोड़ रुपए का बजट आया हुआ है।