हार्मोनल अंसतुलन के कारण लंबे समय तक ऐसा हो सकता है। जब शरीर में प्रोलेक्टिन बढ़ता है तो ऐसा हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर सामान्य दवाइयां लेने से यह ठीक हो जाता है। अगर आपको भी पीरियड्स शुरू होने के दौरान ब्रेस्ट में दर्द होता है तो और यह पीरियड्स आने के साथ ही खत्म हो जाता है तो यह सामान्य है, लेकिन पीरियड्स खत्म होने के बाद भी यह दर्द बना रहता है, तो यह गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। लंबे समय तक होने वाले दर्द को फाइब्रोसिस्टिक ब्रेस्ट डिजीज कहा जाता है। पीरियड्स के करीब 10 से 15 दिन बाद तक भी यदि दर्द हो रहा है तो अलर्ट हो जाएं और अपने डॉक्टर से परामर्श लें। इस दौरान महिलाओं में सिरदर्द, बुखार और चक्कर जैसे लक्षण भी देखने को मिलते हैं।
-कार्बोहाइड्रेट और फैट का सेवन कम करें। ये शरीर में सूजन लाते हैं, जिसकी वजह से ब्रेस्ट पेन होता है।
-एक्सरसाइज करें। ये आपके ब्रेस्ट पेन को कम कने का काम करेगा। साथ ही, पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द में भी लाभदायक होगा।
– ब्रेस्ट को सपोर्ट देने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें।
– बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी घरेलू नुस्खा या फिर किसी तरह की दवाई बिलकुल न लें।
यह एक सामान्य लक्षण है इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। पीरियड्स के लगभग 10 दिन पहले आपको बे्रस्ट पेन हो सकता है और यह पीरियड्स आने के साथ ही खत्म भी हो जाता है। फिर भी यदि आपको अधिक समस्या होती है तो पीरियड्स के 10 दिन पहले सॉल्ट का इन्टेक कम कर दें। साथ ही विटामिन-ई और अन्य सामान्य विटामिन सप्लीमेंट्स खाना न भूलें।