कोरोना वायरस के चलते मां सईदा बेगम ने इरफान खान से उनके हाल—चाल जाने थे। जवाब में इरफान भाई ने भी मां की तबियत पूछी थी। गौरतलब है कि सईदा बेगम के तीनों बेटे सलमान, इमरान और इरफान उन पर जान न्यौछावर करते रहें। सईदा बेगम इरफान को जिंदगी भर अपनी आंखों का तारा मानती रहीं।
इरफान खान के छोटे भाई इमरान और सलमान उसकी हर फिल्म देखते हैं। सलमान ने बताया कि भाई की जयपुर आने की खुशी में अम्मा उसके लिए शामी कबाब और स्ट्यू बनाती थीं। ऐसे में जब कभी भी टीवी पर इरफान भाई का कोई भी एड या फिल्म आती थी तो घर के सभी लोग अपना काम छोड़कर इरफान को देखने लग जाते थे। उन्होंने बताया कि इरफान भाई ने बचपन से लेकर आज तक अपनी मां का कहना माना है और कभी भी उन्हें पलट कर जवाब नहीं दिया। भाई इरफान दूर रहकर भी पूरे परिवार का ख्याल रखा करते हैं।
जयपुर में इरफान खान की मां के इंतकाल की खबर के चलते पूरे रामगढ़ रोड स्थित कृष्णा कॉलोनी में गम का माहौल छा गया। ऐसे में आस—पड़ौस के लोगों ने सईदा बेगम को जन्नती बताया। उन लोगों का कहना था कि रमजान के महीने में इंतकाल होना जन्नती की निशानी है। उधर, इरफान के दोस्तों और जयपुर रंगकर्मियों ने भी इरफान खान के घर पर फोन कर अफसोस जाहिर किया।