scriptकबाड़ बन रही लाखों रुपए की रक्तवाहिनी, ब्लड बैंक में आपूर्ति पर असर, मरीज परेशान | Blood Vessel Worth Lakhs Of Rupees Becomes Junk In Rajasthan, Supply Affected In Blood Bank | Patrika News
जयपुर

कबाड़ बन रही लाखों रुपए की रक्तवाहिनी, ब्लड बैंक में आपूर्ति पर असर, मरीज परेशान

सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते लाखों रुपए खर्च कर खरीदी गई दोनों रक्तवाहिनी (ब्लड डोनेशन वैन) कबाड़ हो रही हैं। इससे ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है।

जयपुरAug 31, 2023 / 12:01 pm

Nupur Sharma

rajasthan_patrika_news.jpg

एसएमएस अस्पताल परिसर में खड़ी रक्तवाहिनी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज प्रशासन की अनदेखी के चलते लाखों रुपए खर्च कर खरीदी गई दोनों रक्तवाहिनी (ब्लड डोनेशन वैन) कबाड़ हो रही हैं। इससे ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है। दरअसल, राजधानी में लगने वाले रक्तदान शिविरों के लिए एसएमएस मेडिकल कॉलेज ने दो रक्तवाहिनी खरीदी थी। रक्तदान शिविर के बाद ब्लड को एसएमएस स्थित ब्लड बैंक में लाया जाता था। इस तरह ब्लड बैंक में रक्त की आपूर्ति निरंतर बनी रहती थी, लेकिन एक रक्तवाहिनी पिछले डेढ़ साल से और दूसरी डेढ़ माह से खराब है। जानकारों के अनुसार एक रक्तवाहिनी 70 से 80 लाख रुपए में आती है।

यह भी पढ़ें

‘इस बार राजस्थान में जीत का नया इतिहास बनाएगी कांग्रेस’

अस्पताल प्रशासन की अनदेखी भारी: पूछताछ में पता चला कि दोनों रक्तवाहिनी की मरम्मत में ज्यादा खर्चा नहीं आएगा, लेकिन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रशासन की अनदेखी के चलते ऐसे हालात बने हुए हैं। दोनों रक्तवाहिनी को दस वर्ष से ज्यादा समय हो गया। इस कारण अस्पताल प्रशासन रक्तवाहिनी के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दे रहा है।

इधर, मौसमी बीमारियों ने बढ़ाई चिंता: गर्मी और बारिश में काफी कम लोग ब्लड डोनेट करते हैं, जबकि इन दिनों डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टाइफस समेत कई गंभीर बीमारियां प्रकोप दिखाती हैं। इस कारण ब्लड, प्लेटलेट्स की मांग दोगुनी हो जाती है। मांग के अनुसार ब्लड की आपूर्ति करना ब्लड बैंक प्रशासन के लिए सिरदर्दी हो जाती है। ऐसे में रक्तवाहिनी ठीक हो जाए तो, काफी हद तक राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें

40 से अधिक फर्जी रोडवेज बसें पकड़ी, चालान काटे, किया सीज, जानिए किस शर्त पर छोड़ी जाएंगी

रोजाना 200 यूनिट तक ब्लड हो रहा था उपलब्ध: इन दोनों रक्तवाहिनी के खराब होने से एसएमएस में रक्तदान शिविरों के जरिए आने वाले ब्लड की यूनिट काफी कम हो गई है। पहले इन दोनों रक्तवाहिनी को रक्तदान शिविरों में भेजने से रोजाना 150 से 200 यूनिट ब्लड उपलब्ध हो जाता था। अब ब्लड का टोटा होने लगा है। इस कारण गंभीर मरीजों को भी ब्लड के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दोनों रक्तवाहिनी को ठीक करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं। ठीक होने के बाद काफी राहत मिलेगी। अभी ब्लड बैंक में बाहर से ब्लड की आपूर्ति कम हो रही है। – डॉ. बीएस मीणा, इंचार्ज, ब्लड बैंक, एसएमएस

https://youtu.be/7dhMPVKg_pk

Hindi News/ Jaipur / कबाड़ बन रही लाखों रुपए की रक्तवाहिनी, ब्लड बैंक में आपूर्ति पर असर, मरीज परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो