scriptRajasthan Rain Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, पूर्वी राजस्थान अतिभारी बारिश की चेतावनी | Rajasthan Rain Update : IMD Heavy rain warning for eastern Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, पूर्वी राजस्थान अतिभारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Rain Update : राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिलों में अतिभारी बारिश हो रही है। रविवार को सबसे अधिक बारिश बीते 24 घंटों में धौलपुर में दर्ज की गई है।

जयपुरJun 30, 2024 / 09:33 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Rain Update

Rajasthan Rain Update

Rajasthan Rain Update : जयपुर। राजस्थान के अधिकतर जिलों में मानसून दस्तक दे चुका है। जिलों में अतिभारी बारिश हो रही है। रविवार को सबसे अधिक बारिश 124 मिमी (करीब पांच इंच) धौलपुर में दर्ज की गई है। बारिश से नदी-नाले बह निकले। निचले इलाकों में पानी भर गया। इसके अलावा दानपुर और चूरू में करीब दो इंच बारिश हुई।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ भारी से अतिभारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और पूर्वी राजस्थान के उदयपुर , अजमेर , कोटा व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान के नागौर में 45 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।
मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश और कहीं अतिभारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों मध्यम बारिश होने की संभावना है। इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।
Rajasthan Rain Update
चूरू में बारिश

चूरू में आधा घंटे में बरसा दो इंच पानी, सड़कें बनी दरिया


चूरू शहर में रविवार को मानसून मेहरबान हुआ। शहर में दोपहर बाद महज आधे घंटे में दो इंच पानी बरसा। इससे शहर की प्रमुख सड़कें दरिया बन गई। निचले इलाके पानी से लबालब हो गए। घरों में पानी घुस जाने के कारण लोग घंटों तक पानी निकालने की मशक्कत में जुटे रहे।
मौसम विभाग के अनुसार शहर में 51.4 एमएम बरसात हुई है। बरसात आने से शेष बचे खेतों में बिजाई हो सकेगी। वहीं शहर में बरसाती पानी की निकासी ने एक बार फिर नगर परिषद की पोल खोल दी। रविवार को अधिकतम तापमान 40.2 तथा न्यूनतम 29.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

इन 6 जिलों में होगी अतिभारी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, रहें सावधान

rajasthan monsoon update
गंगापुरसिटी. पानी में फंसी बाइक

आधा घंटे में 47 एमएम बारिश, दुकानों में घुसा पानी

गंगापुरसिटी जिले में अब मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस दौरान रविवार शाम को करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। हालांकि इसके बाद देर शाम तक रिमझिम बारिश का दौर चलता है। बारिश से शहर के रास्ते व बाजार जलमग्न हो गए। वहीं निचले इलाकों में बसी कॉलोनियां में पानी भर गया। जिसके चलते कई लोग तो घरों में ही कैद हो कर रह गए।
फव्वारा चौक पर तो घुटनों तक पानी भर गया। इसके चलते कई वाहन चालक गिर गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि स्कूटी सवार लोग तो पैदल ही निकलते दिखाई दिए। वहीं बड़े वाहन निकलने के दौरान पैदल राहगीरों को परेशानी हुई। तहसील प्रशासन के अनुसार 47 एमएम बारिश दर्ज की गई है। तहसील कानूनगो राजेन्द्र जायसवाल ने बताया कि जून माह में अब तक 133 एमएम बारिश हो चुकी है।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Rain Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, पूर्वी राजस्थान अतिभारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो