scriptठंड से नसों में जम जाते हैं खून के थक्के, जानिए कैसे बचें कड़ाके की ठंड से | blood clots freeze in the veins due to cold how to avoid | Patrika News
जयपुर

ठंड से नसों में जम जाते हैं खून के थक्के, जानिए कैसे बचें कड़ाके की ठंड से

राजस्थान के कुछ इलाकों में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है, जिससे दिल और दिमाग की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक से पीड़ित लोगों पर कड़ाके की ठंड का असर 50 फीसदी ज्यादा होता है।

जयपुरJan 06, 2023 / 11:23 am

Santosh Trivedi

1_1.jpg

जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे दिल और दिमाग की बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक से पीड़ित लोगों पर कड़ाके की ठंड का असर 50 फीसदी ज्यादा होता है। पिछले कुछ दिनों से ठंड थमने का नाम नहीं ले रही है, जिससे लोग हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक की चपेट में आ रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने से नसों में खून का थक्का बनने से खून एक जगह रुक जाता है, जिससे नसें फट जाती हैं। यह स्थिति बुजुर्गों में जानलेवा साबित होती है।

बच्चों और बुजुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, जिससे उन्हें सर्दी जल्दी हो जाती है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक सर्दी, जुकाम, खांसी और जुकाम की समस्या बच्चों और बुजुर्गों में आम है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि खास ख्याल रखा जाए और किसी भी तरह के वायरल या बैक्टीरियल इंफेक्शन से बचा जाए।

 

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग ने राजस्थान के इन 12 जिलों के लिए जारी किया अलर्ट, अगले 3 दिन रहें सतर्क

 

सर्द हवा और ठिठुरन से लोगों का ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है। बीपी बढ़ने से हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा रहता है। इस कड़ाके की ठंड में नाक से खून आने और हार्ट अटैक की समस्या शुरू हो गई है।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में कोहरे का कहर: एक के बाद एक भिड़े 3 वाहन, मची चीख पुकार

 

भीषण सर्दी से बचाने के उपाय:
– ठंडी हवा, कम तापमान के कारण रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जिसके लिए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
– उचित और बेहतर खान-पान से शरीर को गर्म रखा जा सकता है। दूध के साथ ताजे फल और सब्जियां का सेवन करें।
– शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए गर्म कपड़े और रजाई, मफलर, दस्ताने, जूते और मोज़े और कंबल का प्रयोग करें।
– ब्लड प्रेशर को नियंत्रण में रखें।
– शराब, धूम्रपान व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें।
– ठंड में पानी पीना कम न करें, नहीं तो शुगर लेवल बढ़ सकता है। डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए अधिक एक्सरसाइज पर ध्यान दें।
– बहुत गर्म पानी की जगह गुनगुना पानी पिएं।
– रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए त्वचा को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़ रखें।
– खाने में हरी पत्तेदार सब्जियां, कॉफी, केला, ड्राई फ्रूट, शकरकंद, नॉनवेज आदि शामिल करें।
– सर्दी के मौसम में नारियल, सेब जैसे फल जरूर खाने चाहिए।

https://youtu.be/o7nhj4itRf8

Hindi News / Jaipur / ठंड से नसों में जम जाते हैं खून के थक्के, जानिए कैसे बचें कड़ाके की ठंड से

ट्रेंडिंग वीडियो