scriptअटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाएगी भाजपा | BJP will make Atal Bihari Vajpayee's birth anniversary memorable | Patrika News
जयपुर

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाएगी भाजपा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा यादगार बनाने में जुटी है। जयंती कल और पूरे प्रदेशभर में इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी बूथों पर वाजपेयी की फोटो पर पुष्प अर्पित करने के साथरचनात्मक कार्यक्रमों को भी आयोजन क‍िया जाएगा।

जयपुरDec 24, 2023 / 12:43 pm

Umesh Sharma

atal_ji.jpg

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाएगी भाजपा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भाजपा यादगार बनाने में जुटी है। जयंती कल और पूरे प्रदेशभर में इसे सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी बूथों पर वाजपेयी की फोटो पर पुष्प अर्पित करने के साथरचनात्मक कार्यक्रमों को भी आयोजन क‍िया जाएगा। बूथ स्तर के 6 कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने के ल‍िए प्रेर‍ित करने का भी है। बीजेपी की ओर से नमो एप पर विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें खुद भी ब्रांड एम्बेसडर बनने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को भी ब्रांड एम्बेसडर प्रेर‍ित किया जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों और सुशासन की भी बूथ पर चर्चा की जाएगी।

भाजपा शासित राज्यों में कार्यक्रम

पार्टी की तरफ से इस द‍िन देश के हर जिले में केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों की योजनाओं और गरीब कल्याण से संबंधित सुशासन पर कार्यक्रम भी आयोज‍ित क‍िए जाएंगे। इस दौरान गरीब कल्याण के व्याख्यान भी होंगे।

अटल कविता का होगा पाठ

राज्य सरकार वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान जिला मुख्यालयों, निकायों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही अटल विचार संगोष्ठी और अटल कविता का पठन भी किया जाएगा। इस दौरान 25 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस समयावधि में लंबित जन अभियोग परिवादों का होगा निस्तारण भी किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को यादगार बनाएगी भाजपा

ट्रेंडिंग वीडियो