भाजपा शासित राज्यों में कार्यक्रम
पार्टी की तरफ से इस दिन देश के हर जिले में केंद्र सरकार और बीजेपी शासित राज्य सरकारों की योजनाओं और गरीब कल्याण से संबंधित सुशासन पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान गरीब कल्याण के व्याख्यान भी होंगे।
अटल कविता का होगा पाठ
राज्य सरकार वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी। इस दौरान जिला मुख्यालयों, निकायों, पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों के स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही अटल विचार संगोष्ठी और अटल कविता का पठन भी किया जाएगा। इस दौरान 25 से 31 दिसंबर तक स्वच्छता सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इस समयावधि में लंबित जन अभियोग परिवादों का होगा निस्तारण भी किया जाएगा।