राजस्थान के इस जिले में अभी तक नहीं है सीएनजी पंप, बढ़ते प्रदूषण और महंगाई से परेशान आमजन
10 से 20 मिनट की गाथा
लघु फिल्म 10 से 20 मिनट की होगी। इसमें कराए गए कार्यों का विवरण, उससे लोगों को मिल रही सहुलियत का वीडियो होगा। उस विधानसभा क्षेत्र और इलाके में इस कार्य से लाभान्वित लोगों से बातचीत भी होगी। इस तरह सभी गतिविधियों को सोशल मीडिया पर तत्काल वायरल करने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने, शेयर कराने के लिए बूथ लेवल पर गठित आईटी टीम को सक्रिय करेंगे।