scriptBJP के राठौड़ या खींवसर किसका बेटा बनेगा RCA अध्यक्ष…? पराक्रम के नाम पर आरसीए सचिव कर चुके विरोध | BJP's Rathod or Khinvsar whose son will become RCA President? | Patrika News
जयपुर

BJP के राठौड़ या खींवसर किसका बेटा बनेगा RCA अध्यक्ष…? पराक्रम के नाम पर आरसीए सचिव कर चुके विरोध

RCA President : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से वैभव गहलोत ने हाल ही इस्तीफा दिया था। जिसके बाद नए अध्यक्ष की कवायद शुरू हो गई है। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम राठौड़ और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह के नाम की चर्चा बनी हुई है।

जयपुरFeb 27, 2024 / 01:14 pm

Supriya Rani

next_rca_president.jpg

 

Next RCA President : राजस्थान में अशोक गहलोत की छुट्टी होने के बाद आरसीए अध्यक्ष पद से वैभव गहलोत की भी छुट्टी हो गई है। अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अगले अध्यक्ष के तौर पर किसके नाम पर मुहर लगने वाली है यह देखने योग्य बात रहेगी। हालांकि फिलहाल सियासी गलियारों में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम राठौड़ और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह के नाम की चर्चा बनी हुई है।

 

 

 

 

 

हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के आरसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे आरसीए के मुखिया की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। धनंजय सिंह के नाम पर अभी तक किसी ने विरोध दर्ज नहीं करवाया है।

 

 

 

 

 

बीते दिनों चूरू डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव आयोजित किए गए थे। जिसमें पराक्रम राठौड़ ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की थी, लेकिन आरसीए के सेक्रेटरी भवानी शंकर सामोता ने 24 घंटे बाद ही चूरू जिला क्रिकेट संघ के चुनाव को असंवैधानिक करार दे दिया था। सचिव भवानी शंकर सामोता ने उनके चुनाव का विरोध कर कहा था कि उनका चयन अमान्य है।

 

 

 

 

 

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से वैभव गहलोत ने हाल ही इस्तीफा दिया था। जिसके बाद नए अध्यक्ष की कवायद शुरू हो गई है। आरसीए के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्य उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आए। जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी वैभव गहलोत को मिली, हार के डर के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया। दिसंबर 2022 में वैभव गहलोत आरसीए के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे।

Hindi News / Jaipur / BJP के राठौड़ या खींवसर किसका बेटा बनेगा RCA अध्यक्ष…? पराक्रम के नाम पर आरसीए सचिव कर चुके विरोध

ट्रेंडिंग वीडियो