scriptRajasthan Politics: जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को आएंगे ‘राजस्थान’, इन मुद्दों पर होगी सियासी चर्चा; जानें | bjp president JP Nadda come to jaipur on October 5 political discussion on by election and other issues | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Politics: जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को आएंगे ‘राजस्थान’, इन मुद्दों पर होगी सियासी चर्चा; जानें

पांच अक्टूबर को शाम सात बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचेंगे।

जयपुरOct 03, 2024 / 10:34 am

Lokendra Sainger

हरियाणा विधानसभा के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। यहां पांच को वोटिंग होगी, वोटिंग खत्म होने के साथ राजस्थान उपचुनावों की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। पांच अक्टूबर को शाम सात बजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचेंगे। नड्डा करीब चार घंटे तक जयपुर रहेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम 7.30 बजे से देर रात तक बैठकें लेंगे। जिसके बाद रात को ही वापस चले जाएंगे। इस दौरान वे सदस्यता अभियान और उपचुनावों को लेकर भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार की ट्रांसफर लिस्ट जारी; देखें

उपचुनाव को लेकर होगा मंथन!

बताते चलें कि आधिकारिक रूप से तो नड्डा के दौरे को सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए बताया गया है, लेकिन सदस्यता अभियान की समीक्षा के बहाने उपचुनावों की तैयारियों का जायजा भी ले सकते है। नड्डा पांच अक्टूबर को सबसे पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की बैठक लेंगे और उन्हें सदस्य बनाएंगे। नड्डा कोर ग्रुप के कुछ सदस्यों के साथ अलग से बैठक भी कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Politics: जेपी नड्डा 5 अक्टूबर को आएंगे ‘राजस्थान’, इन मुद्दों पर होगी सियासी चर्चा; जानें

ट्रेंडिंग वीडियो