Sukhdev Singh Gogamedi murder case : पुलिस की पहली कार्रवाई, शूटर्स का सहयोग करने वाला गिरफ्तार
रिपोर्ट में पीडि़त ने आरोप लगाया है कि बालमुकुंदाचार्य ने वह अपने खेत में काम कर रहा था, इस दौरान 10 अगस्त को बालमुकुन्दाचार्य और पुरुषोत्म शर्मा उसके खेत पर आ और मारपीट कर जातिसूचक शब्द कहे। परिवादी ने विधायक बालमुकुन्दाचार्य पर जान से मारने औऱ धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
देश में चार ही जाति महिला, युवा, किसान और गरीब— शेखावत
मामले की जांच एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत को सौंपी गई है। मामला दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर 15 फीट ऊंची दीवार बना दी गई। यहां से मिट्टी उठा ली। राजनीति द्वेष के चलते उनके खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जांच के बाद सच सामने आ जाएगा। वहीं, एसीपी राणावत का क हना है कि फिलहाल इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।