सीएम , प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम से अलग से की मंत्रणा
अमित शाह ने अपने जयपुर दौरे में ये साफ कर दिया है कापाटी टिकट किसी को भी दें, बोट मोदी के चेहरे पर ही देने हैं। जयपुर में उन्होंने जो भाषण दिया वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इर्द- गिर्द ही रहा। शाह के साथ मंच पर प्रोटोकॉल के तहत सीएम, प्रदेश अध्यक्ष के अलावा, जयपुर की तीन लोकसभा के जनप्रतिनिधि ही मौजूद रहे। किसी को भी अलग से तवज्जो नहीं मिली। शाह ने अपने दौरे में ये भी संदेश देने की कोशिश की कि भाजपा पर भरोसा करके डबल इंजन की जो सरकार बनाई है, उसका असर देखने को मिलेगा। शाह ने कार्यक्रम में आने से पहले सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी, उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा और दिया कुमारी से करीब पन्द्रह मिनट अलग से भी चर्चा की।
युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, आज करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी होंगे शामिल
लोकसभा चुनाव: प्रभारी-संयोजक दिखे
अन्य नेताओं को इस चर्चा से दूर रखा गया। कार्यक्रम में शाह के साथ जयपुर, जयपुर ग्रामीण और दौसा लोकसभा के सांसद, विधायक, जीते-हारे प्रत्याशी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी, संयोजक भी दिखे।