झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी के प्रचार अभियान के दौरान एक विवादित बयान दे डाला है। सूरजगढ़ में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में अहलावत ने क्षेत्र में काम कर रहे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘सभी अधिकारी-कर्मचारी कान खोलकर सुन लो… मेरे किसी कार्यकर्ता को परेशान किया तो ठीक नहीं होगा।’केंद्रीय मंत्रियों की सीटों पर BJP की प्रतिष्ठा दांव पर, जीतने के लिए अब इस ख़ास प्लान पर हो रहा काम
‘5 साल घुसने नहीं दूंगी’
अहलावत यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जो प्रधानमंत्री मोदी को वोट नहीं देगा, उसे सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुर्सी पर बैठकर नौकरी करने का कोई हक नहीं है। पांच साल घुसने नहीं दूंगी।नागौर सीट पर हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा में बड़ा अपडेट, क्या रद्द होगा नामांकन?
‘.. तो मैं फिर स्कूल चलाऊंगी’
पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने भाजपा और पार्टी समर्थित प्रत्याशी के लिए वोट अपील करते हुए कहा, ‘ये आखिरी मौका है। अगर इस बार भी चूक गए तो मैं फिर स्कूल चलाऊंगी। पार्टी से भी बोल दूंगी कि मेरे बस की बात नहीं। भाजपा प्रत्याशी शुभकरण चौधरी ने मुझे अपनी बेटी दी है। वो मेरे संबंधी हैं। वो जितने मेरे हैं उतने ही आपके भी हैं।’