भजन लाल के साथ ही विद्याधर नगर विधायक दिया कुमारी और दूदू विधायक डॉ प्रेम चंद बैरवा ने सरकार में डिप्टी सीएम पद पर शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। शपथ ग्रहण करने के साथ ही भजन लाल अब प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा में मुख्यमंत्री का चौदहवां चेहरा बन गए हैं।
गारंटियों की दिखी झलकियां
समारोह स्थल पर पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटियों की भी झलक देखने को मिली। समारोह स्थल पर भाजपा के झंडों और होर्डिंग सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं वाले पोस्टर और बैनर लगाए गए थे।
दोहरी ख़ुशी का संयोग
भजन लाल और उनके परिवार के लिए आज का दिन दोहरी खुशियां लेकर आया है। दरअसल, भजन लाल का जन्मदिन भी आज है और आज ही वे राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण कर रहे हैं। संयोगवश ही सही, लेकिन देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई नेता अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर ज़िम्मेदारी संभाल रहा है।