scriptराजधानी में पेयजल संकट, 30 घंटे तक बीसलपुर से नहीं आएगा पानी | Bisalpur Drinking Water Project Jaipur Not drinking water supply | Patrika News
जयपुर

राजधानी में पेयजल संकट, 30 घंटे तक बीसलपुर से नहीं आएगा पानी

Bisalpur Drinking Water Project: मानसून के बीच राजधानी में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बन गई है। बीसलपुर लाइन के स्कोर वॉल्व की मरम्मत के लिए जलदाय विभाग ने आज सुबह 9 बजे से फिर 30 घंटे का शटडाउन लिया है।

जयपुरAug 24, 2023 / 11:53 am

Girraj Sharma

जयपुर। मानसून के बीच राजधानी में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति बन गई है। बीसलपुर लाइन के स्कोर वॉल्व की मरम्मत के लिए जलदाय विभाग ने आज सुबह 9 बजे से फिर 30 घंटे का शटडाउन लिया है। इससे अब शहर में 26 अगस्त को ही पेयजल आपूर्ति हो पाएगी। शुक्रवार को शहर में पेयजल पूरी तरह बंद रहेगा।

बीसलपुर से जयपुर आ रही 2300 एमएम व्यास की मेन पेयजल लाइन में डिग्गी मोड़ के पास 400 एमएम वाल्व में लीकेज होने से यह शटडाउन लिया गया है। हालांकि सुबह ही पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया। इससे बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन से पंपिंग कार्य बंद हो गया। ऐसे में आज शाम से जयपुर शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी। अब शनिवार से ही शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू हो पाएगी।

एक दिन पहले भी लिया शटडाउन
बीसलपुर बांध पर अजमेर डिस्कॉम की ओर से बिजली तंत्र के रखरखाव के लिए बुधवार सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक 6 घंटे का शटडाउन लिया गया। इससे शहर में एक दिन पहले भी शाम को पेयजल आपूर्ति बाधित रही। यह शटडाउन खत्म होने के तुरंत बाद लाइन में पानी का प्रेशर छोड़ा गया तो लीेकेज से लाखों लीटर पानी बह निकला।

आज सुबह आंशिक हुई पेयजल आपूर्ति
डिग्गी के पास बीसलपुर लाइन के स्कोर वॉल्व में आए लीकेज की मरम्मत के लिए अब 30 घंटे का शटडाउन ले लिया है। ऐसे में शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि विभाग के इंजीनियरों ने शहर में कुछ जगहों पर आज सुबह आंशिक पेयजल आपूर्ति की है। आज शाम से शहर में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी।

जांच के दौरान लीकेज आया सामने
अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर द्वितीय अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि बीसलपुर से जयपुर आ रही पेयजल की मुख्य लाइन में अचानक से प्रेशर डाउन हुआ तो जांच के दौरान लीकेज सामने आया। ऐसे में ट्रांसमिशन लाइन में लीकेज की मरम्मत के लिए शटडाउन लिया गया है।

जून में भी लिया शटडाउन
बीसलपुर पेयजल लाइन में जून महीने में बांडी नदी के पास लीकेज आने पर 30 घंटे का शटडाउन लिया गया था। तब शहर में लगभग तीन दिन तक लोग पानी के लिए परेशान हुए थे। शटडाउन के दौरान बने हालात की समीक्षा करने के बाद जलदाय मंत्री महेश जोशी ने निर्देश दिया था कि अब शटडाउन तभी लिया जाएगा, जब लाइन के मेंटिनेंस का दूसरा रास्ता नहीं बचेगा। लेकिन मंत्री के इस दावे को जलदाय विभाग के इंजीनियर 3 महीने भी कायम नहीं रख सके।

अब यह रहेगी देा दिन व्यवस्था
जलदाय विभाग के शहर मे 2500 ट्यूबवैल व बोरिंग है, जहां से रोजाना 150 एमएलडी पेयजल की व्यवस्था की जाती है। अब देा दिन शहर में 150 एमएलडी ही पानी मिल पाएगा। इससे ही टैंकरों के माध्यम से शहर में पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

650 एमएलडी की जरूरत
राजधानी में रोजाना 650 एमएलडी पानी की जरूरत होती है, ऐसे में अब दो दिन लोगों को 450 एमएलडी पेयजल नहीं मिल पाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8ng53r

Hindi News / Jaipur / राजधानी में पेयजल संकट, 30 घंटे तक बीसलपुर से नहीं आएगा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो