scriptबीसलपुर बांध से आई ये बड़ी खबर—- बांध में आया 32 दिन में 5 फिट से ज्यादा पानी,,,जयपुर,अजमेर और टोंक में इतने महीने के लिए आया एक्सट्रा पानी | bisalpur dem | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध से आई ये बड़ी खबर—- बांध में आया 32 दिन में 5 फिट से ज्यादा पानी,,,जयपुर,अजमेर और टोंक में इतने महीने के लिए आया एक्सट्रा पानी

बांध का जल स्तर 310.58 आरएल मीटर से 310.60 आरएल मीटर के स्तर पर पहुंचा

जयपुरAug 02, 2022 / 09:31 am

PUNEET SHARMA

bisalpur_dam.jpg

जयपुर।
बीसलपुर बांध के कैचमैंट एरिया में हो रही बारिश ने जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लगभग एक करोड़ की आबादी के लिए राहत दी है। क्योंकि बांध में प्रतिदिन दो से पांच सेंटीमीटर बारिश प्रतिदिन हो रही है। बीते 31 दिन में बांध में 5 फिट से ज्यादा पानी की आवक हो गई है। पानी की यह आवक लगातार जारी है।
कुछ दिन पहले मानसून की झमाझम हुई तो भीलवाड़ा में मूसलाधार बारिश हुई। इसके बाद बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी में पानी की आवक शुरू हो गई। लेकिन यह पानी बीसलपुर बांध तक नहीं पहुंच सका । कुछ दिन बाद बांध में पानी की आवक भी बेहद कम हो गई।
उधर कैचमैंट एरिया में बारिश का दौर थमा तो बांध में पानी की आवक कम होने से थोड़ी चिंता जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को हुई। लेकिन दो दिन से बांध में फिर से पानी की आवक शुरू हो गई है। दो दिन में बांध में चार सेंटीमीटर अतिरिक्त पानी की आवक हुई है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अब मानसून के दूसरे चरण का इंतजार किया जा रहा है। जिससे त्रिवेणी नदी में पानी की आवक हो सके। क्योंकि जब तक त्रिवेणी नदी में पानी की आवक नहीं होगी तब तक बीसलपुर बांध पूर्ण भराव की स्थति में नहीं आएगा। अभी बांध का 310.58 आरएल मीटर से 310.60 आरएल मीटर के स्तर पर पहुंच गया है । जयपुर,अजमेर और टोंक के लिए पांच माह के पानी की व्यवस्था हो गई है। जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध में पानी की आवक पर निगाह बनाए हुए हैं

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध से आई ये बड़ी खबर—- बांध में आया 32 दिन में 5 फिट से ज्यादा पानी,,,जयपुर,अजमेर और टोंक में इतने महीने के लिए आया एक्सट्रा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो