scriptBisalpur Dam latest Update : पल-पल आ रहा तेज पानी, अब बस 60 सेंटीमीटर ही रह गया खाली | Bisalpur dam: Water is flowing fast every moment, now only 60 cm is left empty | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam latest Update : पल-पल आ रहा तेज पानी, अब बस 60 सेंटीमीटर ही रह गया खाली

Bisalpur Dam : पिछले दस घंटे में ही आठ सेंटीमीटर पानी आ चुका है। बांध अब 314.90 आरएल मीटर तक भर चुका है। बांध अब मात्र 60 सेंटीमीटर ही खाली रह गया है। ऐसे में बांध के अब भरने की पूरी संभावना है।

जयपुरSep 04, 2024 / 04:55 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध पल-पल भरता जा रहा है। इस समय त्रिवेणी नदी का गेज भी तेज है। इससे बांध में पानी की अच्छी-खासी आवक हो रही है। आज यानी चार सितम्बर की ही बात की जाए तो पिछले दस घंटे में ही आठ सेंटीमीटर पानी आ चुका है। बांध अब 314.90 आरएल मीटर तक भर चुका है। बांध अब मात्र 60 सेंटीमीटर ही खाली रह गया है। ऐसे में बांध के अब भरने की पूरी संभावना है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: हर बार अगस्त में ही छलका, लेकिन इस बार सितम्बर में गेट खुलने की उम्मीद

त्रिवेणी ने बढ़ाई छलकने की उम्मीदें

त्रिवेणी नदी कल तक 2.90 मीटर गेज के साथ बह रही थी, वहीं आज सुबह अचानक इसका गेज बढ़ गया। बुधवार सुबह यह नदी 3.10 मीटर गेज के साथ बह रही थी, वहीं दस बजते-बजते इसके बहाव में और तेेजी आ गई। बहाव बढकऱ 3.50 मीटर तक जा पहुंचा। इसका असर यह हुआ कि बांध में हर घंटे पानी की आवक में जबरदस्त इजाफा हो गया।
यह भी पढें : Bisalpur Dam Today Update : त्रिवेणी नदी में फिर तेज उफान, यही रफ्तार रही तो 72 घंटे में खुल जाएंगे गेट

4 सितम्बर: इस रफ्तार से भर रहा बांध

सुबह छह बजे-314.82 मीटर
सुबह दस बजे-314.85 मीटर
दोपहर बारह बजे-314.86 मीटर
दोपहर दो बजे-314.88 मीटर
अपरान्ह् चार बजे-314.90 मीटर

——————————————
बांध में वर्तमान में पानी-314. 90 मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 मीटर

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam latest Update : पल-पल आ रहा तेज पानी, अब बस 60 सेंटीमीटर ही रह गया खाली

ट्रेंडिंग वीडियो