scriptBisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम | Bisalpur dam: The speed at which the Triveni river is flowing, the chances of the dam getting filled are low | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम

सिंचाई विभाग भी हर दो घंटे में बांध में पानी की आवक की रिपोर्ट जारी कर रहा है। सोमवार को दस घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है।

जयपुरAug 19, 2024 / 05:30 pm

rajesh dixit

जयपुर। मानसून एकाएक कमजोर होने के बाद बीसलपुर बांध के भरने की उम्मीद भी कम हो गई है। बांध में त्रिवणी नदी का पानी आता है। लेकिन नदी की बहाव की रफ्तार लगतार धीमी पड़ती जा रही है। नदी के बहाव की यही रफ्तार रही तो बांध के भरने के चांस कम ही हैं।
सिंचाई विभाग भी हर दो घंटे में बांध में पानी की आवक की रिपोर्ट जारी कर रहा है। सोमवार को दस घंटे में मात्र तीन सेंटीमीटर ही पानी आया है।
तीन मीटर से ढाई मीटर बहाव पर आ गई त्रिवेणी नदी
त्रिवेणी नदी जहां 16 अगस्त को 3 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब धीरे-धीरे इसकी बहाव की रफ्तार कम हो गई है। त्रिवेणी नदी 17 अगस्त को 2.90 मीटर, 18 अगस्त को 2.70 मीटर तो वहीं 19 अगस्त को 2.50 मीटर के बहाव के साथ बह रही है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: लबालब होने की खुशियों पर अब लग गया ग्रहण

हर दो घंटे में आ रहा मात्र इतना पानी, फिर कैसे लबालब होगा बांध
सोमवार सुबह छह बजे-313.28 आरएल मीटर
सोमवार शाम पांच बजे-313.31 आरएल मीटर
11 घंटे में आया मात्र तीन सेंटीमीटर पानी
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: सायरन बजाने और गेट खोलने की तैयारियां अब तेज

पिछले पांच दिन में इस रफ्तार से भरा बांध
15 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज –312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: सुबह छह बजे तक गेज-313.28 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम

ट्रेंडिंग वीडियो