त्रिवेणी नदी का पानी बीसलपुर बांध में आता है। सोमवार को त्रिवेणी नदी के बहाव में कुछ गिरावट आई है। सेामवार को सुबह आठ बजे त्रिवेणी नदी जहां चार मीटर गेज के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं शाम छह बजे तक नदी का बहाव गेज 3.70 मीटर रह गया।
जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।
जयपुर•Aug 26, 2024 / 06:40 pm•
rajesh dixit
Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी