scriptबीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी | Bisalpur Dam: The record of maximum water flow in a day can be broken today, 22 cm water came in just 12 hours, this is how water came throughout the day | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी

जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।

जयपुरAug 26, 2024 / 06:40 pm

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में आज जबरदस्त पानी की आवक हो रही है। सुबह से त्रिवेणी नदी के तेज बहाव के चलते हर घंटे में ही दो सेंटीमीटर से अधिक पानी आ रहा है।
26 अगस्त को सुबह छह बजे तक बीसलपुर बांध का गेज जहां 313. 72 आरएल मीटर था, वहीं आज शाम छह बजे तक यह 313.94 आरएल मीटर तक जा पहुंचा। ऐसे में आज 12 घंटे में ही 22 सेंटीमीटर तक पानी आ चुका है। अभी तो अगले 12 घंटे बाकी है। जिस रफ्तार से पानी की आवक जारी है ऐसे में उम्मीद है कि इस बार 24 घंटे में बीसलपुर बांध में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड टूट सकता है। अब भी त्रिवेणी अच्छे वेग के साथ बह रही है।
सुबह 06 बजे-313.72 आरएल मीटर

सुबह 08 बजे –313.75 आरएल मीटर

सुबह 10 बजे –313.78 आरएल मीटर

दोपहर 12 बजे -313.81 आरएल मीटर

दोपहर 02 बजे -313.85 आरएल मीटर

दोपहर 04 बजे -313.89 आरएल मीटर
शाम 05 बजे -313.92 आरएल मीटर

शाम 06 बजे -313.94 आरएल मीटर

आज 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी

यह भी पढें : डबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज
त्रिवेणी नदी के बहाव में आई कमी
त्रिवेणी नदी का पानी बीसलपुर बांध में आता है। सोमवार को त्रिवेणी नदी के बहाव में कुछ गिरावट आई है। सेामवार को सुबह आठ बजे त्रिवेणी नदी जहां चार मीटर गेज के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं शाम छह बजे तक नदी का बहाव गेज 3.70 मीटर रह गया।

Hindi News / Jaipur / बीसलपुर बांध: आज टूटेगा एक दिन में सर्वाधिक पानी आने का रेकॉर्ड, 12 घंटे में ही आ गया 22 सेंटीमीटर पानी, इस तरह आया दिन भर में पानी

ट्रेंडिंग वीडियो