scriptBisalpur Dam: छलकने को तैयार बीसलपुर बांध, जलस्तर में हुई इतनी बढ़ोतरी | Bisalpur Dam ready to spill water level has increased so much | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: छलकने को तैयार बीसलपुर बांध, जलस्तर में हुई इतनी बढ़ोतरी

जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध अब छलकने को तैयार है।

जयपुरAug 31, 2024 / 04:09 pm

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जयपुर, अजमेर व टोंक जिलों की प्यास बुझाने वाला बीसलपुर बांध अब छलकने को तैयार है। कैचमेंट एरिया में पडऩे वाले भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ व राजसमंद जिलों में मानसून की गतिविधियां बढ़ने से शनिवार से बांध में पानी की आवक रफ्तार पकड़ सकती है।
जबकि मौसम विभाग ने आज इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बांध में पानी आवक लगातार जारी रह सकती है। जानकारी के मुताबिक, बीसलपुर बांध का गेज शनिवार सुबह छह बजे 314.51 आरएल मीटर को छू गया है। अब बांध मात्र एक आरएल मीटर ही शेष रहा है।

बनास, खारी व डाई नदियों से पानी की आवक जारी

मौसम विभाग की ओर से 31 अगस्त से राजस्थान में फिर से मानसून के सक्रिय होने की घोषणा से अब लोगों को बांध के छलकने के लिए सितम्बर पर निगाहें टिकी हुई है। बांध परियोजना के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि बांध के जलभराव में सहायक बनास, खारी व डाई नदियों में पानी की आवक लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें

मानसून फिर पकड़ेगा अपनी रफ्तार, राजस्थान के इन जिलों में अति भारी बारिश की आशंका

314.51 आर एल मीटर पहुंचा गेज

शनिवार सुबह 8 बजे तक बढ़ोतरी के साथ गेज 314.51 आर एल मीटर हो गया है। जिसमें 30.704 टीएमसी का जलभराव है। जो पूर्ण जलभराव का 79.33 प्रतिशत है। बताते चलें कि बीसलपुर बांध की जलभराव क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। जबकि बांध से प्रतिदिन सप्लाई करीब 1050 एमएलडी होती है।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: छलकने को तैयार बीसलपुर बांध, जलस्तर में हुई इतनी बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो