17 अगस्त को सुबह छह बजे बांध का गेज 313.09 आरएल मीटर था, वहीं यह 20 अगस्त को सुबह बांध का गेज 313.34 आरएल मीटर हुआ। इस तरह पिछले चार दिन में बांध में मात्र 25 सेंटीमीटर ही पानी आया है।
त्रिवेणी नदी का बहाव
16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर यह भी पढें : Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम
15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त–313.34 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
मानसून भले ही अभी फिलहाल ठंडा पड़ा हो। लेकिन 22 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। बांध के कैचमेंट व त्रिवेणी नदी के सहायक नदी के आस-पास के जिलों में अच्छी बारिश हुई तो बांध की भरने की उम्मीदें एक फिर जग जाएंगी।