scriptBisalpur Dam: चौबीस घंटे में मात्र छह सेंटीमीटर आया पानी, चार दिन से पानी की रफ्तार दिनों-दिन ऐसे हुई कम | Bisalpur Dam: Only six centimetres of water came in the last twenty four hours, for the last four days the speed of water has been decreasing day by day | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: चौबीस घंटे में मात्र छह सेंटीमीटर आया पानी, चार दिन से पानी की रफ्तार दिनों-दिन ऐसे हुई कम

बांध के कैचमेंट व त्रिवेणी नदी के सहायक नदी के आस-पास के जिलों में अच्छी बारिश हुई तो बांध की भरने की उम्मीदें एक फिर जग जाएंगी।

जयपुरAug 20, 2024 / 10:09 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार कम होती जा रही है। पिछले चार दिन से तो पानी की रफ्तार लगातार कम होती जा रही है। त्रिवेणी नदी में भी बहाव एकाएक गिरकर पचास सेंटीमीटर तक कम हो गया है। ऐसे में बांध के भरने की उम्मीदें भी अब आधी-अधूरी ही नजर आ रही है।
चार दिन में आया मात्र 25 सेंटीमीटर पानी
17 अगस्त को सुबह छह बजे बांध का गेज 313.09 आरएल मीटर था, वहीं यह 20 अगस्त को सुबह बांध का गेज 313.34 आरएल मीटर हुआ। इस तरह पिछले चार दिन में बांध में मात्र 25 सेंटीमीटर ही पानी आया है।
यूं समझे बांध के पानी के आवक का गणित:
त्रिवेणी नदी का बहाव

16 अगस्त-3.00 मीटर
17 अगस्त-2.90 मीटर
18 अगस्त-2.70 मीटर
19 अगस्त-2.50 मीटर
20 अगस्त-2.50 मीटर

यह भी पढें : Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम
पिछले छह दिन में इस रफ्तार से भरा बांध-आंकड़े सुबह छह बजे
15 अगस्त: -312.73 आरएल मीटर
16 अगस्त: -312.93 आरएल मीटर
17 अगस्त: -313.09 आरएल मीटर
18 अगस्त: -313.21 आरएल मीटर
19 अगस्त: -313.28 आरएल मीटर
20 अगस्त–313.34 आरएल मीटर
बांध की भराव क्षमता-315.50 आरएल मीटर
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: लबालब होने की खुशियों पर अब लग गया ग्रहण

उम्मीदें अब भी कायम
मानसून भले ही अभी फिलहाल ठंडा पड़ा हो। लेकिन 22 अगस्त से एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। बांध के कैचमेंट व त्रिवेणी नदी के सहायक नदी के आस-पास के जिलों में अच्छी बारिश हुई तो बांध की भरने की उम्मीदें एक फिर जग जाएंगी।

Hindi News/ Jaipur / Bisalpur Dam: चौबीस घंटे में मात्र छह सेंटीमीटर आया पानी, चार दिन से पानी की रफ्तार दिनों-दिन ऐसे हुई कम

ट्रेंडिंग वीडियो