scriptबीसलपुर बांध: चौबीस घंटे में मात्र आठ सेंटीमीटर ही आया पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव भी लगातार हो रहा कम | Bisalpur Dam: Only eight centimetres of water came in twenty-four hours, the flow of Triveni river is also continuously decreasing | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध: चौबीस घंटे में मात्र आठ सेंटीमीटर ही आया पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव भी लगातार हो रहा कम

Bisalpur Dam : त्रिवेणी नदी की रफ्तार कम होने से अब आने वाले दिनों में बांध में भी पानी कम आएगा। अब बस बांध के भरने की उम्मीद सितम्बर के मानसून पर टिकी हैं।

जयपुरAug 30, 2024 / 10:48 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध में पानी की आवक बहुत ही धीमी पड़ गई है। पिछले चौबीस घंटे की बात की जाए तो मात्र आठ सेंटीमीटर ही पानी की आवक हो पाई है। जो बहुत ही कम है। इधर बांध में आने वाली त्रिवेणी नदी का बहाव भी हर घंटे लगातार घट ही रहा है। नदी जहां गुरुवार को तीन मीटर के गेज के साथ बह रही थी, वहीं शुक्रवार सुबह नदी का बहाव गेज 2.90 मीटर पर ही रह गया है। त्रिवेणी नदी की रफ्तार कम होने से अब आने वाले दिनों में बांध में भी पानी कम आएगा। अब बस बांध के भरने की उम्मीद सितम्बर के पहले सप्ताह की बारिश पर टिकी हैं।
यूं समझे पिछले चौबीस घंटे में बीसलपुर बांध में पानी की आवक का गणित
29 अगस्त सुबह छह बजे-314.39 आरएल मीटर
29 अगस्त दोपहर बारह बजे-314.40 आरएल मीटर
29 अगस्त दोपहर 2 बजे-314.41 आरएल मीटर
29 अगस्त दोपहर 4 बजे-314.42 आरएल मीटर
29 अगस्त शाम 8 बजे-314.43 आरएल मीटर
30 अगस्त सुबह छह बजे-314.47 आरएल मीटर

Hindi News/ Jaipur / बीसलपुर बांध: चौबीस घंटे में मात्र आठ सेंटीमीटर ही आया पानी, त्रिवेणी नदी का बहाव भी लगातार हो रहा कम

ट्रेंडिंग वीडियो