scriptWatch: छलकने को आतुर हो रहा बीसलपुर बांध! आ गया इतना पानी कि… | Bisalpur Dam Near Overflow After Heavy Rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Watch: छलकने को आतुर हो रहा बीसलपुर बांध! आ गया इतना पानी कि…

Bisalpur Dam: बीसलपुर डेम ( Bisalpur Bandh ) पेयजल उपलब्धता को लेकर सेफ जोन की ओर कदम बढ़ा चुका है। डेम में 5 टीएसमी से ज्यादा पानी स्टॉक हो गया है…

जयपुरAug 10, 2019 / 12:56 pm

dinesh

bisalpur dam

Bisalpur dam: पानी की आवक हुई कम

जयपुर। मानसून की मेहरबानी ( heavy rain in Rajasthan ) अब प्रदेश में दिखने लगी है। कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने प्रदेश में सालों से पानी का इंतजार कर रहे कई बांधों और तालाबों को लबालब कर दिया है। कई बांध छलकने की कगार पर आ गए हैं। तो वहीं बीसलपुर डेम ( Bisalpur dam ) पेयजल उपलब्धता को लेकर सेफ जोन की ओर कदम बढ़ा चुका है। डेम में 5 टीएसमी से ज्यादा पानी स्टॉक हो गया है जो राजधानी जयपुर समेत अजमेर, टोंक और दौसा जिलों की प्यास बुझाने के काम में लिया जाएगा। वर्तमान की परिस्थितयों और डेम में पानी की उपलब्धता के अनुमान के अनुसार डेम से चारों जिलों को अगले साल मार्च तक पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो गई है। बीते 24 घंटे में डेम के जलस्तर में 35 सेंटीमीटर बढ़ोतरी हुई और डेम का जलभराव 309.81 आरएल मीटर तक पहुंच गया है। पानी की लगातार आवक से किसानों में खुशी की लहर दौड़ी हुई है वहीं आमजन भी काफी खुश नजर आ रहा है। ऐसे में अब सभी बांध को जल्द से जल्द छलकता हुआ देखना चाहते हैं।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेम में अभी 5 टीएमसी से ज्यादा पानी स्टॉक में उपलब्ध है जो चारों जिलों को अगले साल मार्च माह तक पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त है। हालांकि अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है और आगामी दिनों में डेम में पानी की बंपर आवक होने की उम्मीद है। विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा के अनुसार अब तक डेम में जो पानी की आवक हुई है उसमें अधिकांश पानी डेम के आस पास हुई बारिश का ही आया है। जबकि अभी तक खारी, डाई और भेड़च नदी का पानी डेम से कुछ ही दूर है और जल्द ही यह पानी डेम में पहुंच कर जलस्तर में बढ़ोतरी करेगा। फिलहाल डेम अब भी पूर्ण भराव से करीब साढ़े पांच मीटर दूर है लेकिन आगामी दिनों में भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है जिसके कारण डेम में भी पानी की भारी आवक होना तय है। आज सुबह छह बजे डेम का जलस्तर 309.81 आरएल मीटर दर्ज हुआ है वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.15 मीटर उंचाई पर रहने से डेम में पानी की आवक बनी हुई है। डेम के कैचमेंट एरिया में आज सुबह 8 और देवली में 9 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई है।
बांधों में पानी की आवक जारी
टोंक जिले के लगभग सभी बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। उनियारा कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों हो रही बरसात से बांधो में पानी की आवक बनी हुई है। जल संसाधन विभाग के बाढ नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं कनिष्ठ अभियन्ता रबिना मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढे 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान गलवा बांध पर 16, गलवानिया पर 27 तथा ठिकरिया बांध पर 10 एमएम बरसात दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Watch: छलकने को आतुर हो रहा बीसलपुर बांध! आ गया इतना पानी कि…

ट्रेंडिंग वीडियो