जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेम में अभी 5 टीएमसी से ज्यादा पानी स्टॉक में उपलब्ध है जो चारों जिलों को अगले साल मार्च माह तक पेयजल आपूर्ति के लिए पर्याप्त है। हालांकि अभी प्रदेश में मानसून सक्रिय है और आगामी दिनों में डेम में पानी की बंपर आवक होने की उम्मीद है। विभाग के अधिशाषी अभियंता रविंद्र कटारा के अनुसार अब तक डेम में जो पानी की आवक हुई है उसमें अधिकांश पानी डेम के आस पास हुई बारिश का ही आया है। जबकि अभी तक खारी, डाई और भेड़च नदी का पानी डेम से कुछ ही दूर है और जल्द ही यह पानी डेम में पहुंच कर जलस्तर में बढ़ोतरी करेगा। फिलहाल डेम अब भी पूर्ण भराव से करीब साढ़े पांच मीटर दूर है लेकिन आगामी दिनों में भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और राजसमंद जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है जिसके कारण डेम में भी पानी की भारी आवक होना तय है। आज सुबह छह बजे डेम का जलस्तर 309.81 आरएल मीटर दर्ज हुआ है वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव 2.15 मीटर उंचाई पर रहने से डेम में पानी की आवक बनी हुई है। डेम के कैचमेंट एरिया में आज सुबह 8 और देवली में 9 मिमी बारिश रेकॉर्ड हुई है।
बांधों में पानी की आवक जारी
टोंक जिले के लगभग सभी बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। उनियारा कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में इन दिनों हो रही बरसात से बांधो में पानी की आवक बनी हुई है। जल संसाधन विभाग के बाढ नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं कनिष्ठ अभियन्ता रबिना मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह साढे 8 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान गलवा बांध पर 16, गलवानिया पर 27 तथा ठिकरिया बांध पर 10 एमएम बरसात दर्ज की गई।